Bharat Express

India Canada Relation: “कनाडाई नागरिक जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट की यात्रा न करें”, कनाडा ने जारी की एडवाइजरी

भारत और कनाडा के बीच तल्ख हुए रिश्तों के बीच कनाडा सरकार ने अपने नागरिकों को एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो

भारत और कनाडा के बीच तल्ख हुए रिश्तों के बीच कनाडा सरकार ने अपने नागरिकों को एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि भारत की यात्रा पर जाने वाले या फिर जो कनाडाई नागरिक भारत में रह रहे हैं, वे लोग जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट की यात्रा न करें. कनाडाई सरकार ने सलाह देते हुए कहा, सुरक्षा कारणों के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की यात्रा करने से बचें. यहां आतंकवाद, उग्रवाद और अपहरण का खतरा है.

जस्टिन ट्रुडो ने हाउस ऑफ कॉमंस में दिया था बयान

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद (हाउस ऑफ कॉमन्स) में कहा था कि खालिस्तानी समर्थक और आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत सरकार की संलिप्तता की जांच कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं. उन्होंने कहा था कि कनाडा की धरती पर कनाडा के नागरिक की हत्या या फिर किसी दूसरे देश की संलिप्तता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस बयान पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कनाडा में किसी भी हिंसा या आपराधिक कृत्य में भारत की संलिप्तता के सभी आरोप बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित हैं.

ह भी पढ़ें- कनाडा के आरोपों पर भारत सरकार ने दिया करारा जवाब, 5 दिनों में कनाडाई डिप्लोमैट को देश छोड़ने का आदेश

जून में हुई थी आतंकी निज्जर की हत्या

बता दें कि इसी साल जून महीने में खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो गई थी. इस हत्याकांड के पीछे भारत का हाथ है, कहते हुए कनाडा ने एक टॉप भारतीय उच्चायुक्त को कनाडा से निकाल दिया था. कनाडा के इस आरोप को भारत ने खारिज करते हुए कहा कि कनाडा में किसी भी हिंसा में भारत सरकार की संलिप्तता के सारे आरोप बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित हैं. जाहिर है कि निज्जर को भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भगोड़ा और आतंकी घोषित कर रखा था. इसके अलावा एनआईए ने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. निज्जर की इसी साल 18 जून को कनाडा के सर्रे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read