China Coronavirus: कोरोना चीन में अपना कहर बरपा रहा है. कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से अपना संक्रमण फैला रहा है. इस कारण यहां रोज कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ते ही जा रही है.
अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने से चीन के अस्पतालों की व्यवस्था भी चरमरा गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद चीन ने अब तक लगे अपने यहां के अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है.
हटाए गए प्रतिबंधों के अनुसार 8 जनवरी 2023 से विदेश से आने वाले यात्रियों को अब क्वारंटीन नहीं किया जाएगा. चीन में जारी किए गए नियमों के अनुसार चीन जाने वाले यात्रियों को अभी भी प्रस्थान से 48 घंटे पहले एक पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा.
इस टेस्ट में नेगेटिव परिणाम वाले लोगों को यह सहुलियत दी गई है कि वे विदेश में चीनी दूतावासों से ग्रीन हेल्थ कोड के लिए आवेदन किए बिना ही अब देश में प्रवेश कर सकते हैं.
विदेशी यात्रियों को मिलेगी यह छूट
चीन में जाने वाले सभी विदेशी यात्रियों को नियमों में छूट देते हुए अब COVID-19 टेस्ट और क्वारंटाइन को रद्द कर दिया जाएगा. काम के सिलसिले में, किसी तरह के व्यवसाय या शिक्षा या अपने परिवार से मिलने के लिए चीन की यात्रा पर जाने वाले विदेशी नागरिकों को दी जाने वाली व्यवस्था में भी लगातार सुधार की बात कही जा रही है.
इसके अलावा वीजा आवेदनों को योजना के अनुसार सरल बनाया जाएगा. इसके अलावा बंदरगाहों पर पैसेंजर्स के प्रवेश और निकास को एक बार फिर से शुरू किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: चीनी कोविड की अबूझ पहेली: एक स्कैम या बदइंतजामी?
यात्रियों को दी गई यह सलाह
कोरोना के मामलों को देखते हुए यात्रियों को यह सलाह दी गई है कि वे मास्क लगाए रहें. कोविड-19 उड़ान प्रतिबंधों में चीन की ओर से छूट की घोषणा के बाद कुछ वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय एअर टिकटों की सर्च में 7 गुना बढ़ोत्तरी हुई है. इसके अलावा चीन में होटलों की बुकिंग भी बढ़ी है.
आंकड़ों के अनुसार मकाओ, हांगकांग जैसे देश पर्यटकों की पहली पसंद हैं. हालांकि कोविड (Covid-19) नियमों में छूट देने के बाद से संक्रमण के मामलों में काफी तेजी आई है. चीन में कोरोना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि इससे लाखों मौतें हो सकती हैं.
Air Pollution: हर वर्ष नवम्बर के महीने में दिल्ली सरकार अपने आदेश के तहत बिना…
पीएम मोदी ने लिखा, भगवान बिरसा मुंडा जी ने मातृभूमि की आन-बान और शान की…
Kartik Purnima 2024 Upay: कार्तिक पूर्णिमा का दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ धन की देवी…
लगातार दो दिनों से दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, जिससे सुबह-सुबह…
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन स्क्रीन के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी चुलबुले हैं. हाल…
Dev Deepawali 2024: आज पूरे देश दीपावली मनाई जा रही है. इस दिन देवताओं के…