एलन मस्क, दुनिया के सबसे अमीर शख्स.
Elon Musk: मंगलवार को टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क ने कैलिफोर्निया के नए बिल का समर्थन किया है. बता दें कि इस बिल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सुरक्षा का प्रावधान किया गया है. इस बिल को ‘एसबी 1047 सुरक्षा बिल’ नाम दिया गया है. इसमें मानवता को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लार्ज मॉडल से होने वाले खतरों से बचाने का प्रावधान है.
इसको लेकर अपने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर एलन मस्क ने कहा, “यह एक मुश्किल कदम है. इससे कई लोग परेशान हो सकते हैं. मुझे लगता है कि कैलिफोर्निया एसबी 1047 सुरक्षा बिल पास कर देना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा है कि पिछले 20 सालों तक मैं एआई रेगुलेशन की वकालत करता रहा हूं. ठीक वैसे ही जैसे हम टैक्नोलॉजी और उत्पाद को विनियमित करते हैं, जिससे लोगों को व्यापक स्तर पर जोखिम का खतरा बना रहता है. तो वहीं, इस बिल में एआई उत्पादों से होने वाले संभावित जोखिमों को रोकने के लिए पूरा प्रावधान तैयार किया गया है, इसमें आपातकालीन बटन की भी व्यवस्था की गई है, जो कि पूरे एआई मॉड्यूल को बंद करने की क्षमता रखता है.
विरोध भी जारी
इस बीच, चैट जीपीटी के ओपन एआई ने इस बिल का विरोध किया है. कैलिफोर्निया राज्य के सीनेटर स्कॉट वाइनर और गवर्नर गेविन न्यूजॉम को लिखे एक पत्र में सैम ऑल्टमैन ने कहा, “एआई महज एक शुरुआत है. मौजूदा समय में कैलिफोर्निया एक वर्ल्ड लीडर के रूप में उभरकर सामने आ रहा है. साथ ही एआई राज्य की मौजूदा आर्थिक स्थिति को गति प्रदान करने में भी अहम भूमिका निभा रहा है.” ओपन एआई ने अपने पत्र में कहा, “यह बिल एसबी 1047 विकास में बाधक बनेगा. यहां के कुशल इंजीनियर और उद्यमी पलायन करने पर बाध्य हो जाएंगे.”
एआई कंपनी ने कहा, “उन जोखिमों को देखते हुए, हमें राज्य की बजाय संघीय नीतियों के साथ अमेरिका की एआई बढ़त की रक्षा करनी चाहिए जो सार्वजनिक सुरक्षा को संरक्षित करते हुए एआई लैब और डेवलपर्स के लिए स्पष्टता प्रदान कर सकती है.” कंपनी ने ये भी कहा है कि “ओपन एआई ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को भी उठाया है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा को दूर रखते हुए एसबी 1047 ने मांग की है कि एआई कंपनी अपने उत्पादों की जांच करे, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों पर किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचे.”
कंपनी छोड़ देगी कैलिफोर्निया
ओपन एआई ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर यह बिल पास होता है, तो कंपनी कैलिफोर्निया छोड़ देगी. इसको लेकर स्कॉट वाइनर बताते हैं, “इस तरह का घटिया तर्क टेक उद्योग ने तब भी दिया था, जब कैलिफोर्निया ने डाटा प्राइवेसी लॉ को एक ऐसे डर के साथ पास किया था, जो कि कभी साकार नहीं होने वाला है, लेकिन अब इसका कोई मतलब नहीं है. एसबी 1047 कैलिफोर्निया में मुख्यालय वाली कंपनियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह बिल कैलिफोर्निया में कारोबार करने वाली कंपनियों पर लागू होता है.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.