Bharat Express

पूर्व CIA एजेंट ने भारतीय खुफिया एजेंसियों को बताया विश्व में सबसे बेहतरीन, Kiren Rijiju ने शेयर किया वीडियो

CIA के पूर्व एजेंट एंड्रयू बस्टामांटे ने भारतीय खुफिया एजेंसियों की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने भारत की विदेश नीति और बढ़ती अर्थव्यवस्था पर भी अपने विचार शेयर किये हैं.

पूर्व CIA Agent एंड्रयू बस्टामांटे

अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के पूर्व एजेंट एंड्रयू बस्टामांटे (Andrew Bustamante) ने भारतीय खुफिया एजेंसियों की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने भारत की विदेश नीति और बढ़ती अर्थव्यवस्था पर भी अपने विचार शेयर किये हैं. यह चर्चा सात महीने पहले एक पॉडकास्ट में हुई थी, जिसमें बस्टामांटे ने भारत के तेजी से बढ़ते कद को लेकर अपने विचार रखे. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इस वीडियो क्लिप को 11 नवंबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया.

एंड्रयू बस्टामांटे ने क्या कहा

वीडियो में बस्टामांटे ने कहा कि भारत के पास दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ खुफिया एजेंसियां हैं. इनमें से एक, रॉ (RAW) विदेशों से खुफिया जानकारी जुटाती है, जबकि दूसरी देश के आंतरिक मामलों की सुरक्षा का ध्यान रखती है. बस्टामांटे ने कहा, “भारत इतनी कुशलता से काम कर रहा है कि उसने अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों के साथ सहयोग बढ़ाने का तरीका खोज लिया है. इसके साथ ही भारत की जीडीपी, खपत और जनसंख्या बढ़ रही है, जो एक उज्ज्वल भविष्य का संकेत देती हैं.”

बस्टामांटे ने यह भी कहा कि भारत सब कुछ बेहतर ढंग से कर रहा है. अमेरिकी मीडिया को छोड़कर विश्व मीडिया भारत के बारे में चर्चा नहीं करता. अमेरिकी मीडिया अगर भारत के बारे में चर्चा करता भी है तो नकारात्मक तरीके से. उन्होंने इसे भारत की खासियत बताया कि वह अपनी राह पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है और किसी पर निर्भर नहीं है.

किरण रिजिजू का विपक्षी दलों पर तंज

वीडियो शेयर करने के बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने एंड्रयू बस्टामांटे को “बुद्धिमान शख्स” कहकर उनकी बातों की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में विपक्षी दलों पर तंज भी कसा. रिजिजू ने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि विपक्षी पार्टियां बस्टामांटे को बीजेपी का एजेंट करार दे दें. उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

कौन हैं एंड्रयू बस्टामांटे?

एंड्रयू बस्टामांटे एक पूर्व CIA एजेंट और अब बिजनेसमैन हैं. 15 साल तक अमेरिका की सेवा करने के बाद उन्होंने ‘Everyday Espionage’ नाम से एक कंपनी की स्थापना की. यह कंपनी सुरक्षा और प्रशिक्षण से संबंधित परामर्श सेवाएं प्रदान करती है. बस्टामांटे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें वे विभिन्न मुद्दों पर खुलकर चर्चा करते हैं.


ये भी पढ़ें- श्रीलंकाई नौसेना ने 12 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा पार करने का लगाया आरोप


-भारत एक्सप्रेस

Also Read