Bharat Express

Afghanistan: काबुल में सैन्य हवाईअड्डे के बाहर धमाका, 10 लोगों के मरने और कई के हताहत होने की खबर

Afghanistan: घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया हैं, वहीं हमले के बाद अभी तक किसी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Afghanistan: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार सुबह एक जबरदस्त विस्फोट हुआ है, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है. हालांकि हताहतों की संख्या के बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिल पाई है.

देश के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकर द्वारा यह जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि आज सुबह ही एक सैन्य हवाईअड्डे के गेट के बाहर एक जबरदस्त विस्फोट हुआ और इस हादसे में कुछ स्थानीय नागरिक मारे गए और कई घायल हुए हैं.

घटना की जांच शुरू

काबुल के सैन्य हवाई अड्डे के बाहर हुए इस धमाके में 10 लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. घटना की चांज शुरु कर दी गई है. अभी तक इस घटना की वजह या किसी के हाथ होने को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है.

मरने वालों की संख्या 10

अफगानी प्रवक्ता अब्दुल नफी ने काबुल में सैन्य हवाईअड्डे के बाहर हुए धमाके में हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया, लेकिन बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या 10 है.

इसे भी पढ़ें: America And China: बाल-बाल बचे अमेरिकी और चीनी सेना के विमान, दोनों के बीच महज 10 फीट की दूरी, US ने ड्रैगन को दी चेतावनी

अभी तक किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया हैं, वहीं हमले के बाद अभी तक किसी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

इससे पहले भी हो चुके हैं हमले

आज हुए इस विस्फोट से पहले भी अफगानिस्तान में धमाके होते रहे हैं. इससे पहले हुए विस्फोट में भी जानमाल की भारी हानि हो चुकी है. बुधवार को उत्तरी तखार प्रांत की राजधानी तालुकान शहर में भी एक विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में चार लोग घायल हो गए थे. जिसके तीन दिन बाद यह विस्फोट हुआ है.

अफगानिस्तान में स्थितियां दिन प्रतिदिन खराब होते जा रही है. पिछले कुछ महीनों में इस युद्धग्रस्त देश में विस्फोटों के अलावा तमाम आतंकी घटनाएं देखने को मिली है.

इसी सप्ताह सोमवार को हुए एक विस्फोट में अफगानिस्तान के उत्तरी बदख्शां प्रांत के पुलिस प्रमुख की मौत हो गई. इसके अलावा इस विस्फोट में दो अन्य लोग घायल भी हो गए थे.

Bharat Express Live

Also Read