Bharat Express

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 की मौत, आरोपी फरार

US School Shooting: अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया (University of Virginia) में रविवार को भीषण गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है. एक छात्र पर पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने का संदेह जताया है. हालांकि अभी तक हमलावर पकड़ा नहीं गया है. फिलहाल उसकी तलाश जारी है.

फायरिंग में तीन लोगों की मौत

रविवार को यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया में अचानक से एक शख्स ने फायरिंग शुरू कर दी. उस फायरिंग में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ने ऐसा क्यों किया, उसकी किसी से क्या दुश्मनी थी, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है. अमेरिका में ये कोई पहली बार नहीं है जब मास शूटिंग की वजह से लोगों ने अपनी जान गंवाई हो. अमेरिका में इसी तरह की घटनाओं में कई लोग अपनी जांच गंवा चुके हैं. आए दिन मास किलिंग के ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. इसी तरह की एक फायरिंग में सोमवार को तीन लोगों की मौत हो गई है.

हमलावर की तलाश जारी

पुलिस ने एक छात्र पर हमले का संदिग्ध बताया है और उसकी पहचान भी सार्वजनिक कर दी गई है. संदिग्ध छात्र की तलाश जारी है. इस घटना के संबंध में पुलिस ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है. साथ ही पुलिस ने संदिग्ध को खतरनाक बताया है. पुलिस का कहना है कि पूरी सक्रियता के साथ संदिग्ध हमलावर की तलाश जारी है. पुलिस ने जिस छात्र को आरोपी बनाया है उसका नाम क्रिस्टोफर डारनेल जोन्स है.

नहीं थम रही फायरिंग की घटनाएं

अमेरिका में हुई फायरिंग की घटनाओं की बात करें तो पिछले कुछ महीनों में ऐसी कई वारदातें सामने आई हैं. इस साल अगस्त में राजधानी वॉशिंगटन डीसी में देर रात फायरिंग की घटना ने 6 लोगों की जान ले ली थी. इसी तरह अमेरिका के इंडियाना में भी 18 जुलाई को ग्रीनवुड पार्क मॉल में फायरिंग की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी. कैलिफोर्निया के दक्षिणी हिस्से में हाउस पार्टी के दौरान 11 जुलाई को हमलावर की अंधाधुंध फायरिंग ने तीन लोगों की जान ले ली थी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read