Giorgia Meloni on Islam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच कुछ ज्यादा ही चर्चा होती है. मोदी अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अब अपने दोस्त की तरह ही जॉर्जिया मेलोनी भी आए दिन आक्रामक बयान देने लगी है. मेलोनी ने अब इस्लामिक कट्टरता को लेकर बड़ा बयान दिया है. मेलोनी ने कहा है कि यूरोप में इस्लामिक संस्कृति के लिए कोई जगह ही नहीं है. उन्होंने कहा है कि इटली में अरब से इस्लाम के नाम पर फंडिंग होती है, जिस पर आए दिन सवाल खड़े होते रहे हैं.
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा है कि सऊदी में शरिया लागू है. यूरोप में हमारी सभ्यता के खिलाफ इस्लामीकरण की प्रक्रिया चल रही है. मेलोनी ने कहा है कि वो इस्लाम को एक निर्धारित चश्मे से नहीं देख रही हैं। बल्कि जो समस्याएं हैं सिर्फ उन्हीं के बारे में बात कर रही हैं. खास बात यह है कि मेलोनी का ये बयान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बयान के बाद आया है. जिन्होंने कहा था कि यूरोप का संतुलन बिगाड़ने की ताक में लगे कुछ देश जानबूझकर शर्णार्थियों की संख्या बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-Dawood Ibrahim: ‘टारगेट किलिंग से लेकर मुंबई बम ब्लास्ट तक’, भारत में दाऊद इब्राहिम ने किए ये बड़े गुनाह
दरअसल, इटली की धुर दक्षिणपंथी पार्टी- ब्रदर्स ऑफ इटली के एक कार्यक्रम में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा था कि वह शरणार्थियों से जुड़ी नीति और प्रणाली में वैश्विक सुधारों के पक्षधर हैं. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में आगाह किया था कि शरणार्थियों की बढ़ती संख्या यूरोप के कई देशों को प्रभावित कर सकता है.
इसके अलावा ऋषि सुनक ने कहा था कि अगर यूरोप में शरणार्थियों की समस्या से निपटने का प्रयास नहीं किया गया तो इनकी संख्या बढ़ती जाएगी. इससे हमारी क्षमता पर असर पड़ेगा, हम वास्तव में जरूरतमंद लोगों और देशों की मदद नहीं कर सकेंगे. ऋषि सुनक ने कार्यक्रम में यह भी दोहराया था कि यूरोपीय देशों को अपने कानून अपडेट करने की जरूरत है.
-भारत एक्सप्रेस
भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…
दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…
अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…