पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान
Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. भ्रष्टाचार के आरोप में उनकी गिरफ्तारी के बाद कराची, पेशावर, इस्लामाबाद से लेकर कई जगहों पर पीटीआई कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की और आगजनी की. वहीं इस मामले में सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी को सही ठहराया, जिसके बाद पीटीआई ने कहा कि वह इमरान खान की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. इस बीच, पीटीआई का दावा है कि इमरान खान के सहयोगी असद उमर को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुनवाई के दौरान एनएबी ने 14 दिनों की रिमांड मांगी है. सुनवाई के दौरान इमरान खान ने कोर्ट को बताया कि उनको डर है कि कहीं मकसूद चपरासी की तरह उन्हें न मार दिया जाए. वे लोग एक इंजेक्शन लगाते हैं और इंसान की धीरे-धीरे मौत हो जाती है. इमरान खान ने कोर्ट को बताया कि वे 24 घंटे से वॉशरूम भी नहीं गए हैं. वहीं इस सुनवाई के दौरान कोर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भारी संख्या में रेंजर्स मौके पर मौजूद हैं.
उधर, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुरैशी को इमरान खान का बेहद करीबी समझा जा रहा है.
1000 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, पेशावर में 4 की मौत
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देशभर में प्रदर्शन जारी है. कई जगहों पर आगजनी, तोड़फोड़ और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की खबरें आई हैं. पेशावर में झड़प में चार लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने 1000 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. जबकि पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पाकिस्तानी सेना तैनात की गई है. साथ ही खैबर पख्तूनख्वा में भी सेना की तैनाती कर दी गई है.
पीटीआई के कई नेता आरोप लगा रहे हैं कि इमरान खान को मारने की साजिश रची जा रही है. जबकि पाकिस्तान की सरकार ने इमरान खान की गिरफ्तारी को सही ठहराया है. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि पूर्व पीएम इमरान खान ने 60 अरब टैक्स राजस्व की लूट की.