दुनिया

India-Maldives Row: भारत से टकराना राष्ट्रपति मुइज्जू को पड़ा भारी! मालदीव सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष

India-Maldives Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मालदीव और भारत रिश्तों में तल्खी बढ़ने लगी है. इसी के साथ मालदीव की मुइज्जू सरकार की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं. मालदीव में विपक्षी नेताओं का आरोप है कि भारत के साथ रिश्तों में खटास लाने के लिए मुइज्जू सरकार जिम्मेदार है. अब मुइज्जू सरकार के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है.

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को पद से हटाने की पहल संसदीय अल्पसंख्यक नेता अली अजीम ने की है. उन्होंने मालदीव के नेताओं से मुइज्जू को राष्ट्रपति की कुर्सी से हटाने के लिए एक साथ आने की अपील की है. अली अजीम ने कहा कि हमारी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी देश की विदेश नीति में स्थिरता बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने ये भी कहा कि मालदीव किसी भी पड़ोसी देश को विदेश नीति से अलग-थलग नहीं करने देगा. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से पूछा कि क्या वे लोग राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तैयार हैं.

मालदीव को लग रहे बड़े झटके

बता दें कि भारत से विवाद शुरू होने के बाद मालदीव को झटके पर झटके लग रहे हैं. पहले मुइज्जू सरकार को अपने 3 मंत्रियों को निलंबित करना पड़ा, उसके बाद मालदीव की टूरिज्म एसोसिएशन ने भी अपने मंत्रियों के बयान की आलोचना की है. वहीं दूसरी ओर भारत की EaseMyTrip ने मालदीव की सभी फ्लाइट्स की बुकिंग को कैंसिल कर दिया. अब राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी हो रही है.

पीएम मोदी ने किया था दौरा

दरअसल पीएम मोदी ने लक्षद्वीप की यात्रा के बाद अपनी कुछ फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने समंदर के किनारे चलते हुए एक वीडियो और फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसके बाद ये तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर शेयर होने लगी थीं.

यह भी पढ़ें- Israel In India: लक्षद्वीप के लिए इजरायल ने किया बड़ा ऐलान, जल्द शुरू करेगा ये प्रोजेक्ट, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

मालदीव के मंत्रियों ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

वहीं दूसरी ओर मालदीव में कुछ मंत्रियों समेत अन्य यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था. जिसका जवाब भारतीयों ने देना शुरू कर दिया. ये मामला अब और भी गहरा गया है. मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर ने मालदीव के राजदूतों को तलब किया. मालदीव के राजदूत जब MEA के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे, तो उनके चेहरे का हावभाव बता रहा था कि भारत ने मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि मालदीव ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए अपने तीनों मंत्रियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

9 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

9 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

9 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

11 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

12 hours ago