Bharat Express

सीजफायर की चर्चा के बीच Israel की बड़ी Air Strike, रफाह में बमबारी से हाहाकार, हुई इतने लोगों की मौत

हमास के हमले का इजरायल ने ऐसा जवाब दिया कि गाजा में एक-दो हजार नहीं बल्कि 35000 फिलिस्तीनियों की जान ले ली. मरने वालों में 70 फीसदी महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

Israel Air Strike

फाइल फोटो

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को छह महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन अब भी इसके थमने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं. इसी बीच इजरायल ने दक्षिणी गाजा के रफाह शहर पर एयर स्ट्राइक की. इस हवाई हमले में 13 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. रफाह शहर में हजारों की संख्या में लोगों ने इजरायली हमले से बचने के लिए शरण ले रखी है.

35 हजार से अधिक लोगों की मौत

ये हमला ऐसे वक्त पर किया गया है जब सीजफायर को लेकर मिस्र की मेजबानी में इजरायल के साथ हमास नेताओं की चर्चा होने की उम्मीद की जा रही है. बता दें कि इस युद्ध में अब तक 35 हजार से अधिक फिलिस्तानी नागरिकों की मौत हो चुकी है, वहीं 20 लाख से ज्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. ये भी अलग-अलग जगहों पर शरणार्थी कैंपों में रह रहे हैं.

हमास के अधिकारियों का कहना है कि खलील अल-हाया की अगुवाई में हमास के नेता सीजफायर के प्रस्ताव पर इजरायल के साथ चर्चा करेंगे. जिसमें कतर और मिस्र की मध्यस्थता रहेगी.

यह भी पढ़ें- VIDEO: Raheem Boateng कौन है? जो जर्मनी में लाना चाहता है इस्लामिक हुकूमत, मुस्लिमों को जुटाकर बोला— हमें यूरोपीय सरजमीं पर खलीफा चाहिए

हमास ने एक बार फिर से टू नेशन थ्योरी पर समझौते की संभावना व्यक्त की है. फिलिस्तीनी समर्थक हमास पिछले 15 सालों से ये कहता आ रहा है कि वह इजरायल के साथ टू नेशन समझौता स्वीकार कर सकता है, लेकिन हमास ने यह भी कहने से इनकार कर दिया है कि इजरायल को मान्यता देगा या फिर उसके खिलाफ अपनी लड़ाई को बंद करेगा.

14 हजार से ज्यादा बच्चों की मौत

हमास के हमले का इजरायल ने ऐसा जवाब दिया कि गाजा में एक-दो हजार नहीं बल्कि 35000 फिलिस्तीनियों की जान ले ली. मरने वालों में 70 फीसदी महिलाएं और बच्चे शामिल हैं – इसमें कमोबेश 14,350 बच्चे हैं. अगर देखा जाए तो प्रति एक इजरायली के बदले नेतन्याहू की आर्मी ने 27 फिलिस्तीनियों की जान ली है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read