सिनवार खान यूनिस, हमास आतंकी
Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को ढाई महीने हो गया है. अब तक कई हजार लोग इस युद्ध में मारे जा चुके हैं, लाखों लोग बेघर हो गए हैं. इजरायली सेना लगातार गाजा पट्टी में हमले कर रही है. इजरायल ने साफ कर दिया था कि हमास के खात्मे तक युद्ध चलेगा. अब सेना ग्राउंड ऑपरेशन के जरिए आतंकियों को चुन-चुन कर ढेर कर रही है.
IDF को चकमा देकर फरार हुआ सिनवार
इसी बीच जानकारी सामने आई है कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार एक बार फिर से आईडीएफ को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. सिनवार पिछले कुछ हफ्ते में दो बार सेना की गिरफ्त में आने से बच निकला.
कई टॉप कमांडर अब तक ढेर
इजरायली सेना गाजा में बनी सुरंगों में को ढूंढकर तबाह करने में जुटी हुई है. अब तक तमाम टॉप कमांडर्स को इजरायली सेना ढेर कर चुकी है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिनवार खान यूनिस गाजा में बनी सुरंगों में छिपा हुआ है.
इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड हैं सिनवार
इजरायल का मानना है कि 7 अक्टूबर को हमास की ओर से किए गए हमले का मास्टरमाइंड सिनवार खान यूनिस है. इस हमले में इजरायल के करीब 1400 नागरिक मारे गए थे. इसके अलावा हमास आतंकियों ने 250 लोगों को बंधक बना लिया था. इस हमले के बाद से ही आईडीएफ गाजा पट्टी में कहर बनकर टूट रही है. जिसमें अब तक करीब 20 हजार लोग मारे जा चुके हैं.
सुरंग में पहुंचने से पहले गायब हुआ सिनवार
इजरायली सेना के ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान सेना एक सुरंग में पहुंची थी, लेकिन टनल में सैनिकों के पहुंचने से पहले ही सिनवार को कहीं से भनक लग गई और वो फरार हो गया. आईडीएफ के खुफिया सूत्रों ने बताया था कि सिनवार लगातार ठिकाने बदल रहा है. हाल ही में दो बार इजरायली सेना सिनवार तक पहुंचते-पहुंचते रह गई. दोनों बार सिनवार सैनिकों को चकमा देकर फरार हो गया.
एक न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि इजरायल हमास में चल रहे भीषण युद्ध के बीच हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनियेह मिस्र पहुंचे. हनियेह को मिस्र के खुफिया एजेंसी के चीफ से मुलाकात करनी थी. ऐ्रसे में माना जा रहा है कि दोनों के बीच कैदियों की रिहाई और सीजफायर को लेकर समझौता होने पर चर्चा हो सकती है. इजरायल के 129 नागरिक अभी भी हमास की कैद में हैं.
-भारत एक्सप्रेस