Bharat Express

India-Israel Relations: इजरायली पीएम ने पहलगाम हमले पर जताया शोक, PM मोदी से एशिया-यूरोप कॉरिडोर पर चर्चा

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने पीएम मोदी से बात कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर शोक जताया. दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ साथ खड़े होने और एशिया-यूरोप कॉरिडोर को बढ़ावा देने पर चर्चा की.

benjamin netanyahu Modi

फाइल फोटो: भारत और इजरायल के प्रधानमंत्री

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

India-Israel Relations: आज इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कश्मीर में हाल ही में हुए इस्लामिक आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त किया और इज़राइली जनता की संवेदनाएं भारत के प्रति प्रकट कीं.

‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम साथ’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतन्याहू को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत और इज़राइल आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. दोनों नेताओं ने इस बात पर ज़ोर दिया कि निर्दोष नागरिकों पर हमलों को सहन नहीं किया जा सकता और इस चुनौती का सामना मिलकर करना होगा.

दोनों में एशिया-यूरोप कॉरिडोर पर बात

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने एशिया को यूरोप से जोड़ने वाले “ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन कॉरिडोर” को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की. यह कॉरिडोर सऊदी अरब और इज़राइल के ज़रिए एशिया को यूरोप से जोड़ेगा, जिससे व्यापार और संपर्क में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है.

भविष्य में और मजबूत सहयोग की उम्मीद

यह बातचीत दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग को और सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है. भारत और इज़राइल आने वाले समय में सुरक्षा, व्यापार और तकनीक के क्षेत्र में भी साझेदारी को और गहरा करेंगे.

यह भी पढ़िए: PoK को लेकर पीएम मोदी का बड़ा इशारा, बोले- आतंक की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read