Bharat Express DD Free Dish

Israel Attack Iran: इजरायल का ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला, आर्मी चीफ, IRGC कमांडर और कई न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स मारे

Israel attacks Iran nuclear sites: इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें ईरानी IRGC प्रमुख हुसैन सलामी भी मारा गया है. नेतन्याहू बोले- यह वैश्विक सुरक्षा के लिए जरूरी.

Israel Attack Iran

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर हमले की पुष्टि की.

Israel Attack Iran: पश्चिम एशिया में तनाव फिर चरम पर पहुंच गया है. इजरायल ने बीती रात ईरान पर बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया है. इजरायली लड़ाकू विमानों ने तेहरान के आसपास छह सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. हमले में ईरान के IRGC प्रमुख की भी मौत हो गई है.

इजरायली हमले के बारे में इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने दुनिया को बताया. वहीं, ईरान की सरकारी मीडिया द्वारा भी इजरायली हमलों की खबरें दिखाई जा रही हैं. अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, 13 जून 2025 को अंजाम दिए गए इजरायली हमले में ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. इजरायल के लड़ाकू विमानों ने कुल 6 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया.

ईरान का IRGC कमांडर हुसैन सलामी मारा गया

बड़ी घटना ये सामने आई है कि इजरायली हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर हुसैन सलामी की मौत हो गई. अल-जजीरा ने दावा किया कि हमले में दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक, मोहम्मद मेहदी तेहरांची और फेरेदून अब्बासी, भी मारे गए. इजराइल ने ईरान के आर्मी चीफ मोहम्मद बाघेरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मारे जाने का भी दावा किया है.

बेंजामिन नेतन्याहू का राष्ट्र के नाम संबोधन आया

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कुछ देर पहले ही राष्ट्र के नाम संबोधन दिया. उन्‍होंने कहा कि ईरान के पास इजराइल को नुकसान पहुंचाने की क्षमता है, जिसे रोकना जरूरी है. उन्होंने कहा, “अगर दुश्मन आपको खत्म करने की बात कहे, तो उस पर यकीन करें और उसे रोकें.” नेतन्याहू ने ईरानी जनता से कहा कि इजराइल उनकी सरकार के खिलाफ है, न कि उनके. उन्होंने दावा किया कि यह हमला न केवल इजराइल, बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए भी जरूरी था, क्योंकि ईरान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.
नेतन्याहू ने इसे “फैसले की घड़ी” करार देते हुए इजराइली नागरिकों से अगले कुछ दिनों तक सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की.

टकराव का वैश्विक प्रभाव और आगे की संभावना

नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान का हवाला देते हुए कहा कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में इजराइल और ईरानी जनता के बीच दोस्ती का रिश्ता कायम होगा. यह हमला इतिहास में एक निर्णायक कदम के रूप में दर्ज हो सकता है.

ईरान में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

ईरान—इजरायल के टकराव को देखते हुए ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है.

यह भी पढ़िए: ईरान-इजरायल तनाव— भारतीय दूतावास ने जारी की सुरक्षा एडवाइजरी, साझा किए इमरजेंसी नंबर



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read