
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर हमले की पुष्टि की.
Israel Attack Iran: पश्चिम एशिया में तनाव फिर चरम पर पहुंच गया है. इजरायल ने बीती रात ईरान पर बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया है. इजरायली लड़ाकू विमानों ने तेहरान के आसपास छह सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. हमले में ईरान के IRGC प्रमुख की भी मौत हो गई है.
इजरायली हमले के बारे में इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने दुनिया को बताया. वहीं, ईरान की सरकारी मीडिया द्वारा भी इजरायली हमलों की खबरें दिखाई जा रही हैं. अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, 13 जून 2025 को अंजाम दिए गए इजरायली हमले में ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. इजरायल के लड़ाकू विमानों ने कुल 6 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया.
A statement from IDF Spokesperson BG Effie Defrin on the preemptive Israeli strike on Iranian nuclear targets pic.twitter.com/IJNT5LXz6o
— Israel Defense Forces (@IDF) June 13, 2025
ईरान का IRGC कमांडर हुसैन सलामी मारा गया
बड़ी घटना ये सामने आई है कि इजरायली हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर हुसैन सलामी की मौत हो गई. अल-जजीरा ने दावा किया कि हमले में दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक, मोहम्मद मेहदी तेहरांची और फेरेदून अब्बासी, भी मारे गए. इजराइल ने ईरान के आर्मी चीफ मोहम्मद बाघेरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मारे जाने का भी दावा किया है.
Moments ago, Israel launched Operation “Rising Lion”, a targeted military operation to roll back the Iranian threat to Israel’s very survival.
This operation will continue for as many days as it takes to remove this threat.
——
Statement by Prime Minister Benjamin Netanyahu: pic.twitter.com/XgUTy90g1S
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) June 13, 2025
बेंजामिन नेतन्याहू का राष्ट्र के नाम संबोधन आया
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कुछ देर पहले ही राष्ट्र के नाम संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि ईरान के पास इजराइल को नुकसान पहुंचाने की क्षमता है, जिसे रोकना जरूरी है. उन्होंने कहा, “अगर दुश्मन आपको खत्म करने की बात कहे, तो उस पर यकीन करें और उसे रोकें.” नेतन्याहू ने ईरानी जनता से कहा कि इजराइल उनकी सरकार के खिलाफ है, न कि उनके. उन्होंने दावा किया कि यह हमला न केवल इजराइल, बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए भी जरूरी था, क्योंकि ईरान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.
नेतन्याहू ने इसे “फैसले की घड़ी” करार देते हुए इजराइली नागरिकों से अगले कुछ दिनों तक सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की.
𝐓𝐡𝐞 𝐈𝐃𝐅 𝐥𝐚𝐮𝐧𝐜𝐡𝐞𝐝 𝐚 𝐩𝐫𝐞𝐞𝐦𝐩𝐭𝐢𝐯𝐞, 𝐩𝐫𝐞𝐜𝐢𝐬𝐞, 𝐜𝐨𝐦𝐛𝐢𝐧𝐞𝐝 𝐨𝐟𝐟𝐞𝐧𝐬𝐢𝐯𝐞 𝐭𝐨 𝐬𝐭𝐫𝐢𝐤𝐞 𝐈𝐫𝐚𝐧’𝐬 𝐧𝐮𝐜𝐥𝐞𝐚𝐫 𝐩𝐫𝐨𝐠𝐫𝐚𝐦.
Dozens of IAF jets completed the first stage that included strikes on dozens of military targets, including… pic.twitter.com/vtx98P9564
— Israel Defense Forces (@IDF) June 13, 2025
टकराव का वैश्विक प्रभाव और आगे की संभावना
नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान का हवाला देते हुए कहा कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में इजराइल और ईरानी जनता के बीच दोस्ती का रिश्ता कायम होगा. यह हमला इतिहास में एक निर्णायक कदम के रूप में दर्ज हो सकता है.
ईरान में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
ईरान—इजरायल के टकराव को देखते हुए ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है.
⚠️ADVISORY
In view of the current situation in Iran, all Indian nationals & persons of Indian origin in Iran are requested to remain vigilant, avoid all unnecessary movements, follow the Embassy’s Social Media accounts & observe safety protocols as advised by local authorities.
— India in Iran (@India_in_Iran) June 13, 2025
यह भी पढ़िए: ईरान-इजरायल तनाव— भारतीय दूतावास ने जारी की सुरक्षा एडवाइजरी, साझा किए इमरजेंसी नंबर
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.