दुनिया

Yamen: लाल सागर में Merchant Ship पर हमला, मुख्य हिस्सा टूटा, चालक दल का सदस्य लापता

Merchant Ship Attacked in Red Sea: यमन के पश्चिमी तट के पास लाल सागर में एक मर्चेंट शिप पर दो बार हमला किया गया, जिसमें चालक दल का एक सदस्य लापता हो गया है. इसकी जानकारी यमन और समुद्री अधिकारियों ने दी है.

अमेरिकी सेना का कहना है कि लाल सागर में एक ग्रीक स्वामित्व वाले जहाज को यमन में हूती विद्रोहियों द्वारा छोड़े गए एक मानवरहित नौका ने टक्कर मार दी, जिससे उसमें पानी भर गया और इंजन कक्ष को नुकसान पहुंचा है.

रॉयल नेवी के ब्रिटेन के समुद्री व्यापार परिचालन (UKMTO) कार्यालय ने कहा कि उन्हें बुधवार को यमन में विद्रोहियों के कब्जे वाले होदेदा (Hodeida) बंदरगाह से लगभग 66 समुद्री मील दक्षिण पश्चिम में एक जहाज पर हमले की रिपोर्ट मिली. सिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, विस्फोटकों से लदी एक नाव में विस्फोट किया गया, जिससे शिप का मुख्य हिस्सा टूट गया और उसमें पानी भर गया.

जहाज पर सवार थे 21 लोग

अधिकारी ने बताया कि जहाज पर सवार 21 लोगों में से एक लापता हो गया है. अधिकारी ने कहा, “शिप में पानी भर रहा है और यह डूब रहा है.” उन्होंने कहा कि हमले के तुरंत बाद कॉल कर इसकी जानकारी दी गई. इस बीच, यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) ने पुष्टि की है कि उसे होदेइदाह के पास हुई घटना की जानकारी मिली है. साथ ही उसने यह भी कहा कि कैप्टेन ने बताया कि जहाज में पानी भर रहा है और अब वह कंट्रोल से बाहर हो गया है.


ये भी पढ़ें: Israeli Army: लेबनान में वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर की हत्या, इजरायली सेना ने की पुष्टि


हूती विद्राहियों ने ली जिम्मेदारी

ईरान समर्थित हूती विद्राहियों ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने समुद्री ड्रोन का उपयोग करके ट्यूटर नामक लाइबेरियाई ध्वज वाले जहाज को निशाना बनाया है.

एक बयान में हूती सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि जहाज पर ‘मानवरहित नाव, कई ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों का उपयोग करके’ हमला किया गया. जहाज ‘गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था, इसके डूबने की आशंका है.’ बयान में कहा गया कि जहाज को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि जहाज के मालिकाना हक वाली कंपनी ने कब्जे वाले फिलिस्तीन के बंदरगाहों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का उल्लंघन किया है.

हूती, गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में लाल सागर में जहाजों पर हमला कर रहे हैं, जिससे विश्व व्यापार में भारी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है. पिछले साल दिसंबर में यमन के बड़े हिस्से पर नियंत्रण रखने वाले हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से होकर इजरायल जाने वाले सभी जहाजों को निशाना बनाने की चेतावनी दी थी. समूह ने हाल के महीनों में लाल सागर में मर्चेंट शिप पर कई हमले किए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

आतंकी लांडा और गैंगस्टर पवित्र बठिंडा के मुख्य सहयोगी को पंजाब आतंकवादी साजिश मामले में मुंबई से NIA ने किया गिरफ्तार

NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…

7 mins ago

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…

17 mins ago

अजातशत्रु ‘अटल’

अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…

27 mins ago

Christmas 2024: Jingle Bell गाने का Christmas से कोई कनेक्शन नहीं? जानें इस मशहूर गाने का चौंकाने वाला सच

आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…

33 mins ago

प्रख्यात फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन

श्याम बेनेगल को भारत सरकार द्वारा 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से…

1 hour ago

Delhi: हाईकोर्ट ने ED को 2021-22 आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 35 आरोपियों को नोटिस जारी करने की अनुमति दी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से शेष 35 आरोपियों को नोटिस जारी…

1 hour ago