Bharat Express

Israeli Army: लेबनान में वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर की हत्या, इजरायली सेना ने की पुष्टि

इजरायली सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा, हमले में हिज्बुल्लाह के नस्र यूनिट के कमांडर सामी तालेब अब्दुल्ला को मार गिराया गया है.

Israel confirms killing of senior Hezbollah commander Sami Taleb Abdullah

फोटो-IANS

Israeli Army: इजरायली सेना ने पुष्टि की है कि उसने दो दिन पहले दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले में वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर सामी तालेब अब्दुल्ला को मार गिराया है. इस सम्बंध में बुधवार को सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमले में हिज्बुल्लाह के नस्र यूनिट के कमांडर सामी तालेब अब्दुल्ला को मार गिराया गया है. वह दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के सबसे वरिष्ठ कमांडरों में से एक था.

सेना ने हमले का जारी किया वीडियो

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बताया कि सेना ने हमले का वीडियो फुटेज जारी किया है, जिसमें एक इमारत पर बमबारी दिखाई गई है, जो सेना के अनुसार टायर जिले के जौइया शहर में हिजबुल्लाह का कमांड सेंटर थी. इस केंद्र का इस्तेमाल दक्षिण-पूर्वी लेबनान से इजरायल के खिलाफ हमला करने के लिए किया जाता था. 55 वर्षीय सामी तालेब अब्दुल्ला को हिजबुल्लाह में हज अबू तालेब के रूप में जाना जाता था. इजरायली सेना के अनुसार वो इसका कमांडर था.


ये भी पढ़ें: इजरायल के वॉर कैबिनेट मंत्री Benny Gantz ने दिया इस्तीफा, चुनाव के लिए किया आह्वान, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कही ये बड़ी बात


टीवी चैनल ने भी मौत की पुष्टि

दूसरी ओर लेबनानी टीवी चैनल अल-जदीद ने भी अब्दुल्ला की मौत की पुष्टि की है. इसके साथ ही कहा कि हमले के दौरान तीन अन्य लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए. गौरतलब है कि इजरायल और हिजबुल्लाह की 8 अक्टूबर, 2023 से लेबनान-इजरायल बॉर्डर पर गोलीबारी जारी है.

हिजबुल्लाह ने की थी ये घोषणा

बता दें कि बुधवार सुबह हिजबुल्लाह ने घोषणा की थी कि उसने उत्तरी इजरायल में सैन्य ठिकानों पर रॉकेट, ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया है. इजरायली सेना के अनुसार, लेबनान से इजरायल की ओर कम से कम 170 प्रोजेक्टाइल दागे गए.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read