Yamen: लाल सागर में Merchant Ship पर हमला, मुख्य हिस्सा टूटा, चालक दल का सदस्य लापता
अमेरिकी सेना का कहना है कि लाल सागर में एक ग्रीक स्वामित्व वाले जहाज को यमन में हूती विद्रोहियों द्वारा छोड़े गए एक मानवरहित नौका ने टक्कर मार दी, जिससे उसमें पानी भर गया और इंजन कक्ष को नुकसान पहुंचा है.