Nepal Bus Accident : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से नेपाल जा रही बस बीते रोज मार्स्यांग्डी नदी में गिरने से दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों की जान चली गई. हादसे में अब तक 27 मौतों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, कई अन्य लोग घायल हैं. उस बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से नेपाल बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए आज मुआवजे का भी ऐलान किया गया. हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased in the mishap in Tanahun district, Nepal. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/qUtVrj4ipF
— PMO India (@PMOIndia) August 24, 2024
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुआवजे की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”प्रधानमंत्री ने नेपाल के तनहुन जिले में हुई दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.”
#WATCH | Nepal bus accident: Union Minister Raksha Khadse and Nepal Home Minister Ramesh Lekhak visit Tribhuvan University Education Hospital in Kathmandu to meet the injured
At least 27 Indians, all from Maharashtra, who were visiting Nepal, were killed and 16 others injured… pic.twitter.com/NRsbFUtMU8
— ANI (@ANI) August 24, 2024
घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना: PM मोदी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के तनहुन जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जाहिर किया था. उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारतीय दूतावास दुर्घटना के पीड़ित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा. उन्होंने कहा था— नेपाल के तनहुन जिले में सड़क दुर्घटना के कारण हुई जानों की हानि से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारतीय दूतावास प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.”
मार्सयांगडी नदी में गिर गई थी भारतीय टूरिस्ट बस
नेपाल के तनहुन जिले में शुक्रवार को पोखरा से काठमांडू जा रही भारतीय टूरिस्ट बस मार्सयांगडी नदी में गिर गई थी. इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख व्यक्त किया था. उन्होंने कल हादसे का संज्ञान लेते हुए राहत आयुक्त कार्यालय को राहत कार्यों के निर्देश दिए. सीएम के निर्देश पर राहत आयुक्त ने महराजगंज के एसडीएम और सीओ नौतनवा के साथ एसएचओ सनौली को मौके पर भेजा. साथ ही महाराष्ट्र सरकार से संपर्क किया. वहीं शवों को सड़क मार्ग से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा, जहां से एयरक्राफ्ट से महाराष्ट्र भेजा जाएगा.
— भारत एक्सप्रेस