दुनिया

Operation Kaveri: सूडान से सुरक्षित भारत पहुंचे नागरिकों ने पीएम मोदी और सरकार का जताया आभार

Operation Kaveri: सूडान से सुरक्षित निकाले गए भारतीय नागरिकों ने बुधवार शाम दिल्ली में उतरने के बाद भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. जेद्दा से रवाना हुआ 62 भारतीय नागरिकों का एक और जत्था दिल्ली आ गया है. देवरिया निवासी संजय सिंह ने कहा, ‘मैं गोलीबारी और बमबारी के बीच सूडान में फंसा हुआ था. मुझे ऐसा लग रहा था कि हम घर नहीं लौट पाएंगे, लेकिन भारत सरकार और पीएम मोदी की कोशिशों से हम फिर से धरती पर लौट आए हैं. 

एक अन्य शख्स, उत्तर प्रदेश के निवासी सूर्य विश्वकर्मा ने कहा, “ऑपरेशन कावेरी सफल रहा है. हम यहां बहुत सुरक्षित महसूस करते हैं.” कोई भी भारतीय पीछे न छूटे इसके लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन कावेरी को तेज कर दिया है.

हिंसाग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को वापस लाने के भारत के अभियान ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत बुधवार को 231 यात्रियों का एक और जत्था स्वदेश लौट आया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया, ‘‘ऑपरेशन कावेरी के तहत एक और विमान नागरिकों को लेकर स्वदेश लौटा। 231 यात्रियों को लेकर विमान मुम्बई में उतरा.’’ भारत ने हिंसा से प्रभावित सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए पिछले सप्ताह ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू किया था.

ज्ञात हो कि ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत मंगलवार को 559 नागरिकों को स्वदेश लाया गया. इनमें से 231 भारतीय अहमदाबाद पहुंचे जबकि 328 नागरिकों का एक और जत्था नयी दिल्ली पहुंचा. सोमवार को इस अभियान के तहत 186 भारतीय कोच्चि पहुंचे थे जबकि रविवार को 229 भारतीय बेंगलूरू पहुंचे थे. इसके एक दिन पहले 365 भारतीय नागरिक दिल्ली आए. वहीं, इस निकासी अभियान के तहत शुक्रवार को दो जत्थों में 754 नागरिक भारत लौटे थे.

‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत भारत ने जेद्दा में पारगमन सुविधा स्थापित की है. सूडान से निकाले जाने के बाद भारतीय नागरिकों को सऊदी अरब के इस शहर में लाया जा रहा है. भारत ने सऊदी अरब के शहर जेद्दा में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है ताकि सूडान से भारतीय नागरिकों को निकालने में सुविधा हो सके. सूडान में करीब 3,000 भारतीयों को निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

विदेशों में धन लेन-देन के आरोपी रूपेश बत्रा को दिल्ली की अदालत से मिली जमानत

अदालत ने रूपेश बत्रा की जमानत 10 लाख रुपये की राशि का जमानत बॉंड और…

16 mins ago

साक्षी मलिक के आरोप पर विनेश का जवाब, कहा- जब तक मैं कमजोर नहीं हूं, पहलवानों की लड़ाई कमजोर नहीं हो सकती

साक्षी मलिक ने हाल में अपनी एक किताब ‘विटनेस’ नाम से लांच की है. साक्षी…

23 mins ago

“अधिकारियों का मनोबल तोड़ने वाले अपना जंगलराज भूल गए”, डॉ राजेश्वर सिंह ने अखिलेश यादव पर बोला हमला

सपा सरकार में पुलिस अधिकारियों का मान - सम्मान, जीवन तक सुरक्षित नहीं था, ईमानदार…

28 mins ago

कर्नाटक: भारी बारिश के कारण बेंगलुरु में इमारत ढहने से 1 व्यक्ति की मौत

बेंगलुरु के हेनूर के पास छह मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम चल रहा था. रिपोर्ट के…

2 hours ago