बुर्ज खलीफा (फोटो- Screen grab)
Burj Khalifa: दुबई स्थित बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का तमगा हासिल है. इसकी 2716.5 ऊंचाई से पाकिस्तान की बेइज्जती हुई है. दरअसल, 14 अगस्त को पाकिस्तान अपनी आजादी मना रहा था. इस मौके पर बुर्ज खलीफा के पास सैकड़ों की संख्या में पाकिस्तानी जमा हुए थे लेकिन बिल्डिंग की तरफ से पाकिस्तान का झंडा लगाने से इनकार कर दिया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में पाकिस्तानी तरह-तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं. जो लोग बुर्ज खलीफा के पास जमा हुए थे, वे इस बात से बेहद नाराज थे कि बिल्डिंग पर पाकिस्तान का झंडा नहीं लगाया गया. इसके बाद वे पाकिस्तान के नाम पर तरह-तरह के जोक मारने लगे.
दुबई में रहने वाले कुछ पाकिस्तानी बुर्ज खलीफा के पास इस उम्मीद से पहुंचे थे कि बिल्डिंग पर पाकिस्तान की आजादी के मौके पर उनके देश का झंडा लगाया जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ होता नजर नहीं आया और खूब बेइज्जती भी हुई. इस पूरे वाकए को एक महिला ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब ट्विटर पर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में महिला कहती है, “इस वक्त 12 बजकर 12 मिनट हो रहे हैं लेकिन दुबई वालों ने पाकिस्तान के झंडे के रंग में बिल्डिंग को रोशन करने से इनकार कर दिया है. यही है हमारी औकात…पाकिस्तान के लोग नारेबाजी कर रहे हैं लेकिन बुर्ज खलीफा पर पाकिस्तानी झंडे को नहीं लगाया गया.”
Burj Khalifa refused to display Pakistan’s flag 🇵🇰 this year 😂
Thank You UAE 🇦🇪❤️
This is really the prank of the year🤣#14thAugustBlackDay pic.twitter.com/TNxpHUVRgh
— Shayan (@ShayanKrsna) August 14, 2023
सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़
महिला कहती है कि पाकिस्तानियों के साथ प्रैंक हो गया. वह कहती है कि जिस तरह का व्यवहार उनके देश की सरकार कर रही है, इसके बाद वे इसी काबिल हैं. जाहिर तौर पर महिला बेहद नाराज नजर आ रही थी. इस घटना से पाकिस्तानी बहुत निराश हुए. हालांकि वे काफी देर तक ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते रहे. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान की जमकर किरकिरी होने लगी. इस घटना को लेकर पाकिस्तान के नाम पर तरह-तरह के मीम बनने लगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.