Bharat Express

G20 Summit: डिनर पर PM मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आमना-सामना, ऐसे मिले दोनों नेता, देखिए वीडियो

G20 Summit: डिनर पर PM मोदी और चीनी राष्ट्रपति का आमना-सामना

इंडोनेशिया के बाली में G-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष जुटे हुए हैं. अहम मुद्दों पर इनके बीच चर्चा हो रही है. इस बीच पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का एक वीडियो काफी चर्चा में है और लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. ANI के द्वारा ट्वीट किए इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों की इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देख जिनपिंग उनकी तरफ बढ़ रहे हैं. इस बीच जिनपिंग को देख मोदी थोड़े पल के लिए खड़े हुए और फिर आगे बढ़कर हाथ मिला रहे हैं. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के हाव-भाव काफी खुशमिजाजी वाले हैं. हालांकि, यह मुलाकात कुछ पल तक ही रही.

गौरतलब है कि यह मुलाकात बाली में आयोजित G-20 Summit के दौरान डिनर पार्टी में हुई. जब सभी राष्ट्रों के प्रमुख डिनर के लिए इकत्र हुए तभी जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी का आमना-सामना हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया की परंपरा से जुड़ी एक शर्ट पहने हुए थे. वहीं, शी जिनपिंग इस रात्रिभोज में अपनी पत्नी पेंग लियुआन के साथ मौजूद थे.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read