Bharat Express

G-20 Summit 2022: बाली रवाना हुए पीएम मोदी, जी-20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

G-20 Summit 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इंडोनेशिया के बाली (Bali) में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सोमवार को नई दिल्ली से रवाना हो गए. जी-20 सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है, जब रूस को लेकर दुनिया के कई देशों में नाराजगी देखी जा रही है. ये नाराजगी इतनी बड़ी है कि वैश्विक नेता अपने साथ फोटो फ्रेम में रूस के नेताओं को देखना तक नहीं चाहते हैं. यूक्रेन-रूस वॉर के मद्देनजर कई नेताओं के आपत्ति के बाद ग्रुप फोटो कैंसिल कर दिया गया है.

पुतिन सरकार पर ऋषि सुनक नाराज

वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने साफ तौर पर कह दिया है कि वे इस सम्मेलन में पुतिन की सरकार को जिम्मेदार ठहराने जा रहे हैं. ऋषि ने कहा है कि पुतिन के युद्ध ने दुनिया भर में तबाही मचाई है, जिंदगियां नष्ट कर दी हैं और अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को उथल-पुथल में डाल दिया है. सुनक ने कहा कि ये जी-20 शिखर सम्मेलन हमेशा की तरह औपचारिक नहीं होगा.

क्या बोलें पीएम मोदी ?

पीएम मोदी ने बाली रवाना होने से पहले कहा कि जी-20 सम्मेलन में वैश्विक चिंता के मुद्दों, जैसे वैश्विक विकास, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण और डिजिटल परिवर्तन को पुनजर्वीत करने के लिए नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करुंगा.

कौन-कौन होगा शामिल?

जी-20 सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल हो रहे हैं. हालांकि, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन पहले ही इस सम्मेलन में शामिल होने से मना कर चुके हैं. यूक्रेन-रूस युद्ध के बाद पुतिन ने कई मौकों पर ऐसे कदम उठाए हैं.

क्या है जी-20?

जी-20 एक यूरोपियन यूनियन का ग्रुप है, जिसमें दुनिया के 19 देश शामिल हैं. इनमें फ्रांस,  इंडोनेशिया, इटली, कोरिया, जर्मनी, इंडिया, मेक्सिको, ऑस्‍ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, रुस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, तुर्की, युनाइटेड किंगडम (UK), जापान, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन शामिल हैं. हर साल इन देशों का एक सम्मेलन या फिर समिट होती है, जिसमें अलग-अलग देशों को टॉप लीडर्स जैसे प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री आदि शामिल होते हैं. अगले साल जी-20 का आयोजन भारत में होना है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read