Bharat Express

PM Modi पहुंचे अमेरिका, एक्स पर लिखा- “भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं”

PM Modi ने अमेरिका पहुंचने पर अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “सर्दी के मौसम के बावजूद वाशिंगटन में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.”

प्रधानमंत्री मोदी और तुलसी गबार्ड की मुलाकात.

PM Modi America Visit: बुधवार (12 फरवरी) को फ्रांस दौरा खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका पहुंचे. अमेरिका पहुंचने के बारे में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि कुछ समय पहले ही वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं. डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारी पृथ्वी के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.

पीएम मोदी ने लिखा, सर्दी के मौसम के बावजूद वाशिंगटन में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.

राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात

अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि वाशिंगटन में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी. भारत-अमेरिका मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वे हमेशा से मजबूत समर्थक रही हैं.


ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने फ्रांस की फर्स्ट लेडी और अमेरिका उपराष्ट्रपति के बच्चों को दिए भारतीय उपहार


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read