Bharat Express DD Free Dish

क्वाड देशों ने एकजुट होकर पाकिस्तान को दिखाया आईना, पहलगाम हमले के जिम्मेदारों को सजा दिलाने की उठी मांग

क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने कहा, “हम इस निंदनीय हमले के अपराधियों, योजनाकारों और फंड देने वालों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग करते हैं.

QUAD Ministers Meeting

क्वाड देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की.

QUAD Meeting: आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए निंदनीय हमले के जिम्मेदार लोगों को तुरंत सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने यह भी अपील की कि संबंधित देश इस मामले में जांच कर रही एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करें.

QUAD ने जारी किया संयुक्त बयान

मंगलवार को अपनी बैठक के बाद एक साझा बयान में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने कहा, “हम इस निंदनीय हमले के अपराधियों, योजनाकारों और फंड देने वालों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग करते हैं. साथ ही, हम सभी संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों से अपील करते हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों के तहत इस मामले में जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग करें.” बयान में कहा गया, “क्वाड देश सीमा पार आतंकवाद समेत हर तरह के आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद की कड़ी निंदा करते हैं और आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.”

एस. जयशंकर बैठक में हुए शामिल

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग और जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने भारत-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख लोकतांत्रिक देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए इस साल दूसरी बार मंत्री स्तरीय बैठक की.

उन्होंने कहा, “हम 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हुए.” बयान में हमले के दोषियों को सजा दिलाने की अपील की गई. हालांकि किसी देश का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया गया. लेकिन यह साफ था कि इशारा किस ओर है, क्योंकि यह हमला ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने किया था, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक संगठन है और जिसे पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त है.

मंत्रियों की बैठक से पहले जयशंकर ने कहा, “भारत को आतंकवाद के खिलाफ अपने नागरिकों की रक्षा करने का पूरा हक है और हम इस अधिकार का इस्तेमाल जरूर करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे क्वाड साझेदार इस बात को समझेंगे और इसका सम्मान करेंगे.”

यह भी पढ़ें- वॉशिंगटन में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक: हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने पर जोर, ‘क्रिटिकल मिनरल्स इनिशिएटिव’ की शुरुआत

शीर्ष नेताओं ने कहा कि वे साल के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित किए जाने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा शामिल होंगे. मंत्रियों ने कहा कि इस साल वे मुंबई में “फ्यूचर क्वाड पोर्ट्स पार्टनरशिप” की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read