Bharat Express

Russia-Ukraine conflict: रूस में 92 ठिकानों पर यूक्रेन का नियंत्रण… ज़ेलेंस्की का बड़ा दावा

15 अगस्त को यूक्रेनी सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ अलेक्सांद्र सिरस्की ने कहा कि उनकी सेना ने इस क्षेत्र में 82 बस्तियों पर कब्जा कर लिया है.

Volodymyr Zelensky

photo-IANS

Russia-Ukraine Conflict: राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस को लेकर बड़ा दावा किया है और कहा है कि यूक्रेनी सेना ने पश्चिमी रूस के कुर्स्क क्षेत्र में 92 बस्तियों पर नियंत्रण कर लिया है. उनका बयान सामने आने के बाद से ही इस मामले में सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा हो रही है. दरअसल ज़ेलेंस्की ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर कहा कि यूक्रेनी सैनिकों ने 1,250 वर्ग किलोमीटर से ज़्यादा रूसी क्षेत्र पर कब्ज़ा कर लिया है.

ज़ेलेंस्की ने अपनी इस पोस्ट में ये भी कहा है कि “हमारे देश के सुमी क्षेत्र के ठीक सामने रूसी सीमा क्षेत्र को रूस की सेना से लगभग पूरी तरह से मुक्त कर दिया गया है. यूक्रेनी सेना कुर्स्क क्षेत्र में कई जगहों पर अपना सैन्य अभियान जारी रखे हुए है.”

ये भी पढ़ें- न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड में निकली ‘राम मंदिर’ की झांकी, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर के साथ लिया हिस्सा, दिया ये संदेश

इससे पहले सलाहकार ने कही थी ये बात

बता दें कि पिछले हफ़्ते ही यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोल्याक ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन का अभियान दोनों देशों के बीच संभावित शांति वार्ता से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा था कि यूक्रेन रूसी क्षेत्रों पर कब्ज़ा करने में दिलचस्पी नहीं रखता.

रूस ने उचित जवाब देने की कही थी बात

इसके जवाब में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि रूस की सीमा पर यूक्रेन के हमलों का “उचित जवाब” दिया जाएगा. रूसी सेना का पहला काम कुर्स्क क्षेत्र से यूक्रेनी सेना को हटाना है. यूक्रेन ने 6 अगस्त को कुर्स्क क्षेत्र में सैन्य अभियान शुरू किया था. 15 अगस्त को यूक्रेनी सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ अलेक्सांद्र सिरस्की ने कहा कि उनकी सेना ने इस क्षेत्र में 82 बस्तियों पर कब्जा कर लिया है. तो दूसरी ओर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस के सीमावर्ती कुर्स्क क्षेत्र पर हमले के बाद यूक्रेन के साथ बातचीत संभव नहीं है. स्थानीय मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, “राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कुर्स्क क्षेत्र पर हमलों के बाद, बातचीत असंभव है.” इसी के साथ ही उन्होंने उन आरोपों का खंडन किया कि दोनों देशों ने किसी तीसरे देश से मध्यस्थता के लिए संपर्क किया है और इसे पूरी तरह से कोरी अफवाह बताया है. इसके अलावा उन्होंने ये संदेश भी दिया है कि स्विट्जरलैंड में यूक्रेन पर सम्मेलन की पूरी प्रक्रिया रूस के लिए अस्वीकार्य है क्योंकि यह ज़ेलेंस्की के फॉर्मूले को बढ़ावा देने के बारे में है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest