Bharat Express

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हालात बेकाबू, रेडियो पाकिस्तान का ऑफिस फूंका, एंबुलेंस को आग के हवाले किया, 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल

समा टीवी ने बताया कि वीडियो में कार्यकर्ताओं को पिस्तौल और बंदूकें तथा अन्य हथियार ले जाते हुए देखा जा सकता है.

Situation uncontrollable in Pakistan

पाकिस्तान में हालात बेकाबू (फोटो- सोशल मीडिया)

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश भर में पार्टी के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और हिंसक विद्रोह तथा दंगे कर रहे हैं जिससे जानमाल का काफी नुकसान हो रहा है. मीडिया रिपोर्टों में यह बात कही गई है. समा टीवी ने बताया कि मंगलवार को खान की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और वाहनों में आग लगा दी जिससे यातायात निलंबित हो गया और दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ीं.

150 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी घायल

पूरे पंजाब प्रांत में हुई हिंसक घटनाओं में 150 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए. लाहौर में कम से कम 63, रावलपिंडी में 29, फैसलाबाद में 25 और गुजरांवाला में 13 पुलिस अधिकारी और कर्मी घायल हुए. समा टीवी ने बताया कि वर्तमान में, अधिकारी घटनाओं में शामिल सभी व्यक्तियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए काम कर रहे हैं. पेशावर में स्थिति विशेष रूप से गंभीर रही. फूलों का शहर युद्ध के मैदान में बदल गया. फिरदौस चौक के पास एक घटना में गुस्साए पार्टी कार्यकर्ताओं ने हथियार बेचने वाले एक स्टोर को लूट लिया. इसका फुटेज तेजी से विभिन्न सोशल मीडिया में वायरल हो गया.

कार्यकर्ताओं को पिस्तौल के साथ देखा गया

समा टीवी ने बताया कि वीडियो में कार्यकर्ताओं को पिस्तौल और बंदूकें तथा अन्य हथियार ले जाते हुए देखा जा सकता है. विभिन्न क्षेत्रों में अशांति के कारण चार मौतें हुई हैं जबकि 41 अन्य घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने जबरन रेडियो पाकिस्तान के परिसर में प्रवेश कर समाचार कक्ष और इमारत के अन्य हिस्सों तथा पास खड़े वाहनों में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने इस्लामाबाद में रेड जोन को भी तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस को गोलियों से जवाब देना पड़ा. इसके परिणामस्वरूप अफरातफरी मच गई. एंबुलेंस सहित कई वाहनों में आग लगा दी गई.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read