Gold- प्रतीकात्मक चित्र
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर 2024 में 27 टन सोना खरीदकर देश के कुल स्वर्ण भंडार को 882 टन तक पहुंचा दिया है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष जनवरी से अक्टूबर के बीच भारत द्वारा कुल 77 टन सोने की खरीद की गई है. यह मात्रा वर्ष 2023 की समान अवधि की तुलना में पांच गुना अधिक है.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की ओर से बताया गया कि भारत के कुल स्वर्ण भंडार में से 510 टन सोना देश के भीतर रखा गया है. इस साल अक्टूबर में हुई खरीदारी के कारण, वैश्विक सोने की खरीदारी में भारत का योगदान खासतौर पर बढ़ा है.
वैश्विक स्तर पर सोने की खरीद में उछाल
केंद्रीय बैंकों ने अक्टूबर में कुल 60 टन सोना खरीदा. इस खरीदारी में भारत, तुर्की और पोलैंड ने प्रमुख भूमिका निभाई. तुर्की ने जनवरी से अक्टूबर के बीच 72 टन और पोलैंड ने 69 टन सोना अपने भंडार में जोड़ा. इन तीन देशों की खरीदारी कुल वैश्विक शुद्ध खरीद का 60% हिस्सा है.
इस्लामिक मुल्क तुर्की और पोलैंड की खरीद
तुर्की के केंद्रीय बैंक ने अक्टूबर में 17 टन सोना खरीदा, जो दिसंबर 2023 के बाद सबसे बड़ा मासिक आंकड़ा है. वहीं, पोलैंड के केंद्रीय बैंक ने अक्टूबर में 8 टन सोने की खरीद की. पोलैंड अपने कुल भंडार का 20% सोने में परिवर्तित करने की योजना पर काम कर रहा है.
अन्य देशों द्वारा की गई सोने की खरीद
कजाकिस्तान: पांच महीने की बिक्री के बाद, कजाकिस्तान ने अक्टूबर में 5 टन सोना खरीदा.
चेक गणराज्य: लगातार 20वें महीने सोने की खरीद करते हुए, इसने अपने स्वर्ण भंडार में 2 टन सोना जोड़ा.
घाना: इस अफ्रीकी देश ने अक्टूबर में 1 टन सोना खरीदकर अपना स्वर्ण भंडार 28 टन तक पहुंचा दिया.
यह भी पढ़िए: शादी सीजन में सोने के दाम में आई जबरदस्त गिरावट, जानें 10 ग्राम की क्या रह गई कीमत?
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.