नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद
Nepal PM India Visit: नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद ने कहा है कि उनके देश के भारत का साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की चार दिवसीय यात्रा पर उन्होंने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री चौथी बार भारत का दौरा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है. भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं.” उन्होंने कहा कि हम व्यापार आदि बढ़ाने के लिए चर्चा कर रहे हैं. सऊद ने कहा, “पीएम अपने समकक्ष के साथ पनबिजली परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे. सभी मुद्दों पर चर्चा होने जा रही है.” बता दें कि नेपाल के पीएम ‘प्रचंड’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रन पर भारत आए हैं.
यह भी पढ़ें: “अभी का भारत 2013 से अलग”, मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में दावा
पीएम प्रचंड ने की NSA अजीत डोभाल से मुलाकात
भारत यात्रा पर आए नेपाल के पीएम से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने दिल्ली में मुलाकात की. अब नेपाल के पीएम, प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की तैयारी कर रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच बहुमुखी संबंधों को लेकर बातचीत होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, अपनी यात्रा के दौरान, प्रचंड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.