Weeds spread in Haryana, 6 people died due to drowning in Ganesh idol immersion
चंडीगढ़– हरियाणा में दो जगहों पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पहली घटना में महेंद्रगढ़ जिले के झगडोली गांव में मूर्ति विसर्जन के लिए ले जा रहे 20 में से 9 लोग नहर की तेज धारा की चपेट में आ गए। जबकि चार की मौत हो गई, अन्य लोगों को जिला प्रशासन ने बचा लिया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। दूसरी घटना में सोनीपत जिले से आ रही है जहां मूर्ति विर्सजन के दौरान 2 लोगों की डूबने से मौत हो गई।जिससे पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
इन दोनों हादसों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया जिसमें लिखा है कि, “महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिलों में गणपति विसर्जन के दौरान नहर में डूबने से कई लोगों की मौत की खबर दिल दहला देने वाली है। इस मुश्किल घड़ी में हम सभी मृतक परिवारों के साथ खड़े हैं। वही एनडीआरएफ की टीम ने कई लोगों को डूबने से बचाया है, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
–आईएएनएस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.