प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा से स्वदेश वापस लौट आए हैं. उन्होंने अपनी इस यात्रा की शुरुआत नाइजीरिया से की और गुयाना में इस दौरे का अंत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में जी-20 सम्मेलन में भी हिस्सा लिया.
वाटर लिली के पत्तों पर खाया खाना
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें वह गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली के साथ भोजन करते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में पीएम मोदी गुयाना के राष्ट्रपति के साथ वाटर लिली के पत्तों पर भोजन करते दिख रहे हैं. इस दौरान गुयाना के राष्ट्रपति उन्हें खाना परोसते नजर आ रहे हैं. साथ ही कई अन्य लोग भी वाटर लिली के पत्तों पर खाना खाते हुए दिख रहे हैं.
पीएम ने अपने पोस्ट में लिखा, “गुयाना में राष्ट्रपति इरफान अली ने अपने निवास पर 7-करी वाला भोजन परोसा. वाटर लिली के पत्ते पर परोसा गया यह भोजन गुयाना में बहुत सांस्कृतिक महत्व रखता है, जो हमारे दोनों देशों के बीच गहरे और स्थायी संबंध को दर्शाता है. मैं राष्ट्रपति इरफान अली और गुयाना के लोगों को उनकी गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए एक बार फिर धन्यवाद देता हूं.”
In Guyana, President Irfaan Ali served a 7-curry meal at his residence. Served on a water lily leaf, this meal holds immense cultural significance in Guyana, highlighting the deep and enduring connection between our two nations.
I thank President Irfaan Ali and the people of… pic.twitter.com/XTU6uEVtWb
— Narendra Modi (@narendramodi) November 22, 2024
पीएम ने राम भजन में लिया हिस्सा
इससे पहले पीएम मोदी गुयाना की राजधानी जॉर्जटाउन में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और राम भजन में हिस्सा लिया था. अपनी यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी ने जॉर्जटाउन के प्रोमेनेड गार्डन में राम भजन में भाग लिया था.
गुयाना की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने गुयाना, डोमिनिका, बहामास, त्रिनिदाद और टोबैगो, सूरीनाम, बारबाडोस, एंटीगुआ और बारबुडा, ग्रेनेडा और सेंट लूसिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं.
3 देशों की यात्रा में 31 नेताओं और संगठनों से मुलाकात
पीएम मोदी ने अपनी तीन देशों की इस 5 दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान 31 द्विपक्षीय बैठकों और वैश्विक नेताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत में भाग लिया. उन्होंने नाइजीरिया में एक द्विपक्षीय बैठक की, ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान 10 द्विपक्षीय बैठकें कीं. इसके बाद, गुयाना की यात्रा के दौरान उन्होंने 9 द्विपक्षीय बैठकें कीं.
नाइजीरिया में पीएम मोदी ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक की. ब्राजील में प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील, इंडोनेशिया, पुर्तगाल, इटली, नॉर्वे, फ्रांस, यूके, चिली, अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं.
ब्राजील में 10 द्विपक्षीय बैठकों में से यह पीएम मोदी की इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो, पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो, यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली जैसे 5 नेताओं के साथ पहली बैठक थी.
ब्राजील में पीएम ने सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, मिस्र, अमेरिका और स्पेन के नेताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत की और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों और अधिकारियों के साथ बैठकें कीं, जिसमें उर्सुला वॉन डेर लेयेन, एंटोनियो गुटेरेस, विश्व व्यापार संगठन, गीता गोपीनाथ जैसे नेता और संगठन शामिल हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.