Bharat Express

Alert In UP: लखनऊ कोर्ट में गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्‍या के बाद पूरे यूपी में अलर्ट, कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने के दिए गए आदेश

Gangster Sanjeev Jeeva: स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि, सभी जिलों में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा किए जाने के साथ ही पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए.

Gangster Sanjeev Jeeva

Gangster Sanjeev Jeeva

Alert In UP:  लखनऊ की सिविल कोर्ट में माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पूरे यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है. खासतौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में अतिरिक्त सतर्कता व सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. जानकारी सामने आ रही है कि, डीजीपी मुख्यालय ने अदालत परिसरों की सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता करने के भी निर्देश दिए हैं.

इसी के साथ डीजीपी ने चेकिंग की व्यवस्था को भी और मजबूत किए जाने का निर्देश दिया है. स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि, सभी जिलों में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा किए जाने के साथ ही पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए. इसी के साथ ये भी निर्देश दिए गए हैं कि, कोर्ट में पेशी पर आने वाले आरोपितों की सुरक्षा को लेकर खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया जाए. साथ ही ये भी निर्देश दिए गए हैं कि, अभिसूचना संकलन कर आरोपितों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

ये भी पढ़ें- सुपारी किलिंग से लेकर हाई प्रोफाइल मर्डर तक… ऐसे कंपाउंडर से गैंगस्टर बना संजीव जीवा

सोशल मीडिया सेल को भी पूरी तरह से सक्रिय रहने के निर्देश

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार की ओर से जारी निर्देश में प्रत्येक जिले में सोशल मीडिया सेल को भी पूरी तरह सक्रिय किए जाने का निर्देश दिया गया है. इसी के साथ ये भी कहा गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सभी जिलों में न्यायधीश/जिला मजिस्ट्रेट के साथ ही बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कोर्ट परिसरों में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. ताकि कहीं पर भी कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो. बता दें कि जीवा हत्याकांड को देखते हुए सभी जिलों में पूरी सतर्कता व पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

बढ़ाई जाए कोर्ट की सुरक्षा

अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अभियुक्तों को पेशी पर लाने से पहले उनके संबंध में सूचनाएं एकत्र करके सुरक्षा के प्रबंध किए जाएं. निर्देश में इसके लिए सोशल मीडिया की मदद लेने की भी बात कही गई है. इसी के साथ शहरों में धारा144 लागू कर दी गई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read