2000 के नोट हो रहे जमा
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि चलन में मौजूद दो हजार रुपये के कुल नोटों में लगभग 50 प्रतिशत बैंकिंग प्रणाली में वापस जा चुके हैं. गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक ने पिछले महीने इन नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2023 तक कुल 3.62 लाख करोड़ रुपये के दो हजार रुपये के नोट चलन में थे. शक्तिकांत ने यहां द्विमासिक मौद्रिक नीति जारी करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, इस घोषणा के बाद अबतक 1.80 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस आ चुके हैं. एसबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि दो हजार रुपये के करीब 85 प्रतिशत नोट बैंक खातों में जमा किए जा रहे हैं.
बैंकों में 80 फीसदी तक जमा हो रहे नोट
आधे नोट आ गए वापस
1000 रुपये की लॉन्चिंग की संभावना से इंकार!
आरबीआई गवर्नर से सवाल पूछा गया कि क्या 1,000 रुपये का नोट लॉन्च किया जायेगा या नही या 500 रुपये के नोट को वापस लिया जा सकता है? इस बात पर गवर्नर ने अपने जवाब में कहा कि मेरे पास इसकी कोई जानकारी नहीं है. कहा कि ऐसा कोई विचार भी नहीं है. उन्होंने इस बारे में आम लोगों से इस बारे में अटकलें ना लगाने की अपील की है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.