Bharat Express

Lucknow: माफिया संजीव जीवा की हत्या के बाद लखनऊ कोर्ट परिसर की बढ़ाई गई सुरक्षा, बिना आईडी कार्ड एंट्री नहीं

संजीव जीवा हत्याकांड का आरोपी विजय यादव KGMU के ट्रामा सेंटर में भर्ती है. यहां पर भी पुलिस-प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए हैं.

पहचान पत्र चेक करती पुलिस

अनुज कुमार

Lucknow: गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या के बाद लखनऊ कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गुरुवार को परिसर में हर आने-जाने वाले वकीलों व आम जनता की आईडी यानी पहचान पत्र चेक कर ही अंदर प्रवेश दिया गया. इसी के साथ हर आने-जाने अधिवक्ताओं व लोगों की मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की जा रही है. संजीव जीवा हत्याकांड का आरोपी विजय यादव KGMU के ट्रामा सेंटर में भर्ती है. यहां पर उसका पुलिस सुरक्षा में इलाज चल रहा है.

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि हमलावर विजय यादव का इलाज पुलिस सुरक्षा के बीच किया जा रहा है. वहीं खबर सामने आ रही है किआरोपी की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ट्रामा सेंटर में कैम्प कर रहे हैं. साथ ही जिलाधिकारी भी हालात पर नजर बनाये हुए हैं. बता दें कि लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट के भीतर गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में एक बच्ची के साथ ही कई लोगों को गोली लगी है. सभी का इलाज केजीएमयू में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Lucknow: लड़की को भगाने के आरोप में आजमगढ़ जेल में भी रहा है माफिया जीवा को गोली मारने वाला विजय यादव, 22 मार्च को निकला था लखनऊ के लिए, पिता ने बयां की पूरी कहानी

इस घटना के बाद से लखनऊ के वकीलों ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं और वकीलों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. इसी वजह से वे आज हड़ताल पर हैं और सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने सीएम को पत्र भी लिखा है. वहीं गुरुवार को कोर्ट में सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रही. हर आने जाने वाले वकीलों की आईडी -चेक की जा रही है और मेटल डिटेक्टर के जरिए भी चेकिंग की जा रही है. बता दें कि संजीव जीवा का कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी नाम सामने आया था. संजीव जीवा को दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में गोली मारी गई थी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के बाद पुलिस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read