Bharat Express

‘तारक मेहता’ शो  में जानिए किसने ली शैलेष लोढ़ा की जगह?

Know who replaced Shailesh Lodha in the show 'Taarak Mehta'?

Know who replaced Shailesh Lodha in the show 'Taarak Mehta'?

मुंबई- सब टीवी पर पिछले 14 साल से प्रसारित हो रहे फेमस कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कुछ समय से काफी कंट्रोवर्सी में रहा है. मेकिंग टीम से आपसी विवाद के बाद  कई कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से कहा-सुनी के बाद शो के होस्ट और एक्टर शैलेष लोढ़ा ने भी टीम से अपना रास्ता अलग कर लिया है. शो के सेट से दर्शकों के लिए अब नई खबर आई है. शैलेष लोढ़ा की जगह टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ की शो में एंट्री हो चुकी है.

शैलेष के वापस शो से जुड़ने की खबरों पर लगा विराम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के लिए नए तारक की तलाश अब खत्म हो गई है. शो के मेकर्स ने टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ के नाम पर मुहर लगा दी है. इसी के साथ ही शो में शैलेष लोढ़ा के वापस लौटने की खबरों पर भी विराम लग गया है. शैलेष पिछले 14 सालों से जब से शो की शुरुआत हुई तब से ही जुड़े थे. उनके शो छोड़ने की वजह प्रोड्यूसर आसित मोदी से किसी बात को लेकर विवाद बताया गया था. जिस पर दोनों तरफ से कभी कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा गया. असित कुमार मोदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि,  “हम एक प्रतिभाशाली अभिनेता की तलाश कर रहे हैं। शैलेश लोढ़ा भी वापस आ सकते हैं. जब मेरा कोई कलाकार शो छोड़ देता है तो मुझे कभी अच्छा नहीं लगता है. उन्होंने आगे कहा था, “मैंने उनके जाने से पहले उनसे लंबी बात की लेकिन मैं कुछ नहीं कर सका क्योंकि उन्हें कुछ नया मौका मिला और वह बाहर निकलने के इच्छुक थे. हम चाहते हैं कि वह वापस आएं. लेकिन मैं किसी के लिए अंतहीन इंतजार नहीं कर सकता.

सचिन ने पहले भी कई टीवी सीरियल में किया है काम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर आसित कुमार मोदी ने मीडिया को बताया कि, हमने अपने शो में सचिन श्रॉफ को कास्ट किया है. हम एक ऐसा चेहरा चाहते थे जो दर्शकों के साथ अच्छी तरह से जुड़ा हो और कई शो में पहले काम भी किया हो. बता दें शो के नए तारक मेहता सचिन श्रॉफ पहले भी कई टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. ‘बन्नू मैं तेरी दुल्हन’ धारावाहिक में उन्हे काफी पसंद किया गया था. उन्होने ‘सी.आई.डी.’, ‘नाम गुम जाएगा’, ‘बालिका वधू’ और ‘नागिन’ जैसे सीरियल में पहले भी देखा जा चुका  है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read