Bharat Express

लापता हुई टाइटन पनडुब्बी के पायलट का टाइटैनिक से था पुराना रिश्ता, पत्नी वेंडी रश के दादा-दादी की भी हुई थी जहाज डूबने से मौत

वेंडी रश ने साल 1986 में टाइटैनिक टूरिस्ट पनडुब्बी का संचालन करने वाली कंपनी ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश से शादी की थी.

अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई ‘टाइटन’ नाम की पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है. जिसकी जानकारी मीडिया को यूएस कोस्ट गार्ड रियर एडमिरल जॉन माउगर ने दी. वहीं इस हादसे में मरने वाले पनडुब्बी के पायलट स्टॉकटन रश की पत्नी वेंडी रश का 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज से पुराना रिश्ता रहा है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वेंडी रश एक अमेरिकी जोड़े की तीसरी पीढ़ी हैं. जिनकी जहाज के डूबने से मौत हो गई थी.

इसिडोर स्ट्रॉस और पत्नी इडा की परपोती हैं वेंडी रश

बताते चले कि अटलांटिक महासागर में लापता हुई टाइटन पनडुब्बी में मरने वाले पायलट स्टॉकटन रश की पत्नी वेंडी रश दिग्गज कारोबारी इसिडोर स्ट्रॉस और पत्नी इडा की परपोती हैं. वेंडी रश ने साल 1986 में टाइटैनिक टूरिस्ट पनडुब्बी का संचालन करने वाली कंपनी ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश से शादी की थी.

अमेरिकी तटरक्षक बल ने घोषणा की है कि टाइटैनिक के पास खोजकर्ताओं को लापता पनडुब्बी टाइटन का मलबा मिला है. मीडिया को जानकारी देते हुए यूएस कोस्ट गार्ड रियर एडमिरल जॉन माउगर ने कहा कि रिमोट से संचालित वाहन (आरओवी) ने समुद्र तल पर टाइटैनिक से लगभग आधा किलोमीटर दूर टाइटन पनडुब्बी के टेल कोन की खोज की.

यह भी पढ़ें- Big Success For India: डॉ. शेफाली जुनेजा को चुना गया ICAO का वाइस प्रेसीडेंट, 68 साल बाद भारत के हिस्से में आई ये सफलता

माउगर ने कहा, बाद में आरओवी को अतिरिक्त मलबा मिला. उन्होंने कहा, मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. सब मरीन का स्वामित्व और संचालन करने वाली अमेरिका स्थित कंपनी ओशनगेट एक्सपीडिशन ने एक बयान में कहा कि उसका मानना है कि टाइटैनिक-बाउंड सब मरीन के पांचों यात्रियों की दुखद मौत हो गई है.

पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की मौत

इन यात्रियों में अरबपति एक्सलोरर हामिश हाडिरंग, फ्रांसीसी एक्सप्लोरर पॉल-हेनरी नार्जियोलेट, एक प्रमुख पाकिस्तानी परिवार के सदस्य शहजादा दाऊद और उसका बेटा सुलेमान दाऊद और ओशनगेट एक्सपीडिशन के सीईओ और टाइटन पायलट स्टॉकटन रश शामिल हैं. एडमिरल जॉन माउगर ने बताया कि रविवार सुबह उत्तरी अटलांटिक में टाइटैनिक के मलबे की ओर गोता लगाने के दौरान पनडुब्बी पूर्वी कनाडा में न्यूफाउंडलैंड के तट से 600 किलोमीटर से अधिक दूर लापता हो गई.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read