Bharat Express

पटना में शुरू हुई विपक्षी एकता की बैठक, राहुल गांधी, ममता बनर्जी समेत 15 दलों के नेता हुए शामिल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में विपक्षी एकता की पटना में बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में देश के अलग-अलग राज्यों से 15 दलों के नेता शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं.

पटना में शुरू हुई विपक्षी एकता की बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में विपक्षी एकता की पटना में बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में देश के अलग-अलग राज्यों से 15 दलों के नेता शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं. विपक्षी एकता की ये बैठक मुख्यमंत्री आवास पर हो रही है. बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विजयी अभियान को रोकने को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.

विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए अहम है ये बैठक

नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई इस बैठक में भाग लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई नेता गुरुवार को ही पटना पहुंच गए थे, वहीं राहुल गांधी के अलावा तमाम पार्टियों के नेता आज पटना पहुंचे हैं. विपक्षी दलों के एकजुटता के प्रयास को लेकर बुलाई गई इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

सूत्रों का कहना है कि बैठक में आपसी विवाद से बचने के लिए राज्य के मुद्दों को नहीं, बल्कि राष्ट्रीय मुद्दों को उठाए जाने की संभावना है. बैठक में मुख्य रूप से चुनाव में वोटों के बंटवारे को रोकने को लेकर रणनीति पर चर्चा किए जाने की संभावना है. बैठक में सभी की राय से साझा कार्यक्रम तय करने और कन्वेनर चुने जाने की उम्मीद है.

लोकसभा चुनाव में वे सभी ‘एक परिवार की तरह’ लड़ेंगे

वहीं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को ही कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में वे सभी ‘एक परिवार की तरह’ लड़ेंगे. बैठक में शामिल होने के लिए ममता बनर्जी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन,सीपीआई के डी राजा और भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य पटना पहुंच चुके हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read