जब मैच के दौरान रोहित ने दबाया कार्तिक का गला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज शुरु हो चुकी है. जिसके पहले मैच में भारत को 4 विकेट से हार मिली है. बुधवार को मोहाली के स्टेडियम में मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा अचानक दिनेश कार्तिक का गला दबाने लगें. जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Ind Vs Aus: टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारिंयों के मद्देनजर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. बुधवार को हुए मुकाबले में भारत ने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 209 रनों का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में मैदान में उतरी कंगारु टीम ने लक्ष्य को हासिल भी कर लिया. लेकिन मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा कुछ किया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर बुहत तेजी से हो रही है. ऑस्ट्रेलिया जब जीत की ओर बढ़ रही थी तभी गुस्साएं रोहित शर्मा ने अनुभवी विकेट दिनेश कार्तिक का गला दबा दिया.
Two big wickets for @y_umesh 💥💥
Steve Smith and Maxwell back in the hut.
Live – https://t.co/ZYG17eC71l #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/WWEe9bs3Go
— BCCI (@BCCI) September 20, 2022
यह देखकर मैदान पर मौजूद दर्शक चौंक गए. दरअसल यह मामला एक डीआरएस के फैसले के लेकर था. जिस पर रोहित और कार्तिक अपने-अपने व्यू दे रहे थे. आस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 12वें ओवर में स्टीव स्मिथ उमेश यादव की लगातार 2 गेंदों पर एक छक्का और एक चौका जड़ दिया इसके बाद उन्होने उमेश की तीसरे गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो बीट हो गए और गेंद सीधे जाकर कार्तिक के दस्ताने में समा गई. इस शॉट पर रोहित शर्मा ने कार्तिक से पूछा कि क्य बैट का कोई एज लगा है इस पर कार्तिक ने कहा वो श्योर नहीं हैं. इसके बाद रोहित ने डीआएस ले लिया. रोहित का यह फैसला सही साबित हुआ और स्टीव स्मिथ को वापस पवेलियन लौटना पड़ा.
#INDvsAUS #umeshyadav #AUSvsIND
What Rohit told to DK??? pic.twitter.com/3JHkvoJjXP
— Girish (@Girish_G_Patil) September 20, 2022
इसके बाद इसी ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे ग्लैन मैक्सवेल का कट लगा और कार्तिक ने कैच लपका लेकिन कार्तिक इस बार भी श्योर नहीं थे. जिस पर रोहित शर्मा ने एक बार फिर डीआरएस लिया और यह सही भी साबित हुआ. इसी विकेट के बाद रोहित मजाकियां अंदाज में दिनेश कार्तिक के मुंह और गले को दबाने लगे. कार्तिक भी इस पर हंसने लगे औऱ दोनों अनुभवी खिलाड़ीयों के बीच हंसी-मजाक हुआ. मैदान पर दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच हंसी-मजाक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
–भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.