Bharat Express

Maharashtra Politics: एनसीपी ने शुरू की बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई, विधानसभा अध्यक्ष को भेजी अयोग्यता सूची

अजित पवार अपने 35 विधायकों के साथ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार को समर्थन दे दिया.

शरद पवार, एनसीपी नेता

महाराष्ट्र में रविवार को तजमकर सियासी ड्रामा चला. जिसके नायक बने पूर्व एनसीपी नेता अजित पवार. अजित पवार अपने 35 विधायकों के साथ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार को समर्थन दे दिया. समर्थन देने के बाद अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. उनके अलावा 9 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. अब इस सियासी उथल-पुथल के बीच शरद पवार ने बागियों को खुली चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें दिखा देंगे की एनसीपी किसकी है? एनसीपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बताया कि अजित पवार और उनके साथ जाने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है.

9 बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

जयंत पाटिल ने कहा कि एनसीपी के नौ सदस्यों ने पार्टी की नीतियों के खिलाफ जाकर मंत्री पद की शपथ ली है, ये शरद पवार के पीठ पीछे की गई साजिश है. इन सभी के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष के पास अयोग्ता याचिका भेजी गई है. याचिका में 9 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. इसके साथ ही केंद्रीय चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा गया है. जिसमें सिर्फ नौ MLA के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. पाटिल ने कहा कि हम चाहते हैं कि विधानसभा अध्यक्ष को भेजी गई अयोग्यता सूची पर जल्द से जल्द सुनवाई हो.

यह भी पढ़ें-  ‘50 पर्सेंट लाओ फोन पे काम कराओ’, कांग्रेस के पोस्टर पर पुलिस ने ऑटो को किया जब्त

विधायकों को झांसा देकर दस्तख्त करवाए गए- कांग्रेस नेता

वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि NCP का एक बड़ा तबका NDA में शामिल हुआ है. NCP के 53 विधायक थे, अगर 37 से ज़्यादा विधायक अजीत पवार के साथ जाते हैं तो दल-बदल कानून से वे बच सकते हैं और अगर अजीत पवार के पास 35 से कम विधायक रह जाएंगे तो उनका निलंबन होना तय है. जो शिवसेना के समय हुआ था वहीं होगा लेकिन यह आंकड़ा कल तक सामने आएगा, जैसा कि शरद पवार ने बताया कि उन्हें कई विधायकों ने फोन पर बताया है कि उनसे झांसा देकर दस्तखत करवाए गए हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read