UP News
UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक अजीब मामला सामने आया है. दरअसल, नगर कोतवाली में जिला जिलाधिकारी आवास के पास ही एक नर्सिंग होम में एक महिला ने पुत्री को जन्म दिया. मौके पर पहुंचे बच्ची के नाना ने विवाद खड़ा कर दिया वो भी सिर्फ इसलिए कि प्रसूता को एसी कमरा नहीं दिया गया. महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट भी की. बताया गया कि प्रसूता के ससुर, सास व ननदों के साथ मारपीट हुई. पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बाराबंकी नगर कोतवाली के विकास कॉलोनी में रहने वाले राम कुमार के बेटे राहुल कुमार की पत्नी की डिलीवरी होनी थी. इसके लिए ससुर ने बहू को पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां विवाहित महिला ने एक पुत्री को जन्म दिया. बच्ची का जन्म ऑपरेशन से हुआ. प्रसूता का हाल-चाल जानने आए मायके पक्ष के लोग जब नर्सिंग होम पहुंचे तो उनका पारा सातवें आसमान पर था. दरअसल, प्रसूता को जेनरल वार्ड में रखा गया था. प्रसूता के पिता अनिल, भाई अंकित और चाचा देवेंद्र ने अचानक मारपीट शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: नागालैंड में कार पर ‘काल’ बनकर गिरी चट्टान, दर्दनाक घटना का Video Viral
प्रसूता के ससुर ने क्या कहा?
प्रसूता के ससुर राजकुमार ने कहा अनिल ने शराब पी रखी थी. बेटी के लिए एसी कमरा नहीं बुक करने पर उन्होंने हमारे साथ अभद्रता शुरू कर दी. इतना ही नहीं उन्होंने मेरी पत्नी और बेटी के साथ भी मारपीट की. राजकुमार ने आगे कहा कि दर्द उठने के बाद हम आनन-फानन में बहु को अस्पताल ले आए. डॉक्टरों ने कहा कि ऑपरेशन करना पड़ेगा. ऑपरेशन के बाद बहू ने बच्ची को जन्म दिया. लेकिन बच्ची के नाना ने एसी कमरा नहीं मिलने पर हंगामा कर दिया. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.