Bharat Express

योगी की राह पर उत्तराखंड सरकार,अंकिता मर्डर केस के आरोपी का रिजॉर्ट ध्वस्त

अंकिता भंडारी मर्डर केस में धामी सरकार का एक्शन

देहरादून– उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार भी अपराधों की रोकथाम के लिए योगी आदित्यनाथ के मॉडल का सहारा ले रही है.उसने अंकिता भंडारी मर्डर केस के आरोपी विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर फिरवा दिया है.ये कार्रवाई कल रात की गयी.

क्या है पूरा मामला?

उत्तराखंड के जनपद पौड़ी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी 19 साल की थी और गंगा भोगपुर स्थित वनतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी. अंकिता 18 सितंबर से लापता थी. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने पर जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि अंकिता की रिजॉर्ट के संचालक पुलकित आर्या समेत तीन सहकर्मियों ने मिलकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने चीला रोड स्थित नहर में धक्का देकर अंकिता की हत्या की. इस मामले में रिजॉर्ट के संचालक पुलकित आर्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा है.

बहुत शातिर निकला कातिल

तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में ये भी सामने आ रहा है कि 18 सितंबर को अंकिता के लापता होने के बाद पुलकित आर्य ने ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट राजस्व पुलिस में दर्ज करवाई थी. घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ये मामला ट्रेंड कर रहा था.अब घटना में शामिल सभी तीनों आरोपियों को कड़ी सज़ा देने की मांग हो रही है.

काफी परेशान थी अंकिता

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस को पता चला कि 18 सितंबर की रात करीब आठ से नौ के बीच में अंकिता पुलकित, सौरभ और अंकित के साथ ऋषिकेश गई और वहां से वापस आई थी. रिजॉर्ट के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि 18 सितंबर की शाम को अंकिता काफी परेशान थी और एक कर्मी से फोन पर बात करते हुए रो रही थी. इस कॉल का ऑडियो भी मीडिया में वायरल हो गया था. रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप पर भी अंकिता ने अपने एक परिचित को अपने परेशान होने की बात बताई थी.

-भारत एक्सप्रेस 

 

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read