Bharat Express

NDA Meeting: ‘INDIA’ के बाद अब NDA की मीटिंग की भी खत्म, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर बोला हमला

बैठक में भाग लेने के लिए एनडीए के तमाम नेता अशोक होटल की मुख्य लॉबी से होटल में प्रवेश करना शुरू कर चुके हैं, जहां केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव उनका फूल-हार पहना कर स्वागत कर रहे हैं.

NDA Meet LIVE Updates

NDA Meet LIVE Updates

NDA Meet LIVE Updates: 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक मंगलवार को नई दिल्ली में हो रही है. इस मेगा बैठक में, जिसमें 38 राजनीतिक दलों ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अनुसार, 38 दलों में से कुछ ऐसे हैं जो एनडीए छोड़कर चले गए थे और फिर से गठबंधन में शामिल हो गए हैं. बता दें कि एनडीए की बैठक उस दिन हो रही है जब 26 विपक्षी दल आगामी चुनावों की रणनीति बनाने के लिए एक महीने में दूसरी बार बेंगलुरू में मिले हैं. हालांकि, 545 सदस्यीय लोकसभा में केवल नौ पार्टियों के पास 10 सीटें या उससे अधिक हैं. बता दें कि बैठक में भाग लेने के लिए एनडीए के तमाम नेता अशोक होटल की मुख्य लॉबी से होटल में प्रवेश करना शुरू कर चुके हैं, जहां केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव उनका फूल-हार पहना कर स्वागत कर रहे हैं. नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. सभी 38 दलों के नेता पहले सनैक्स रूम में पहुंचेंगे. यहां पढ़ें सबसे पहले अपडेट….

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read