AAP ने भी यूपी में पदयात्रा का ऐलान किया
लखनऊ – लगता है कि इन दिनों सियासी यात्राओं का मौसम है. कांग्रेस अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में व्यस्त है और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने अपनी ‘सावधान यात्रा’ शुरू कर दी है, तो आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अयोध्या से प्रयागराज तक पदयात्रा की घोषणा की है. यह यात्रा उत्तर प्रदेश में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले युवाओं को आकर्षित करेगी.
यूपी में AAP की पद यात्रा 31 अक्टूबर से
आप की इस यात्रा में हिंदू स्वर भी गूंजेंगे, क्योंकि यह एक तीर्थ केंद्र अयोध्या से शुरू होकर दूसरे तीर्थ प्रयागराज में समाप्त होगी.आम आदमी पार्टी ( AAP) के यूपी प्रभारी और सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुरू होगी और 10 नवंबर को समाप्त होगी.पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का आशीर्वाद लेने के बाद पदयात्रा ‘सरयू से संगम तक’ जाएगी. इस दौरान ‘महंगाई भगाओ, रोजगार बचाओ’ जैसे नारे लगेंगे.
बेरोज़गारी एक गंभीर मुद्दा
उन्होंने कहा कि पदयात्रा में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और आम लोग शामिल होंगे. यह देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेगी.प्रवक्ता ने कहा, “आप यूपी में अपना आधार मजबूत करने की प्रक्रिया में है. अक्टूबर में हम उम्मीदवारों के चयन पर ध्यान केंद्रित करेंगे. यह यात्रा तब शुरू होगी, जब यह प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में होगी. इसमें उठाए जा रहे दोनों मुद्दों का लोगों से गहरा संबंध है. महंगाई ने हर एक परिवार को प्रभावित किया है, जबकि बेरोजगारी युवाओं के लिए एक गंभीर मुद्दा है.”
यूपी में पैर जमाने की कोशिश
कुल 120 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा को 10 दिनों में कवर किया जाएगा और लोगों से बातचीत करने के लिए बार-बार रुकना होगा. इस बारे में AAP के प्रवक्ता के मुताबिक ने कहा कि पदयात्रा जैसे अभियानों की युवाओं में काफी गूंज है और पार्टी जो उत्तर प्रदेश में खुद को स्थापित करने के लिए काम कर रही है, यह कदम बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा.
–भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.