Bharat Express

आतंकी लांडा और गैंगस्टर पवित्र बठिंडा के मुख्य सहयोगी को पंजाब आतंकवादी साजिश मामले में मुंबई से NIA ने किया गिरफ्तार

NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर सिंह को मुंबई से गिरफ्तार किया. NIA द्वारा की गई जांच में जतिंदर सिंह को लांडा द्वारा बनाए गए आतंकवादी गैंग का सदस्य और बठिंडा का सहायक के रूप में पहचाना गया है.

Khalistan Terrorist

Khalistan Terrorist

पंजाब आतंकवादी साजिश मामले में एक बड़ी सफलता के रूप में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को कुख्यात खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ़ लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह उर्फ़ पवित्र बठिंडा के मुख्य सहयोगी को गिरफ्तार किया.

गुरदासपुर जिले, पंजाब के जतिंदर सिंह उर्फ़ ज्योति, जो जुलाई 2024 में हथियार आपूर्तिकर्ता बलजीत सिंह उर्फ़ राणा भाई की गिरफ्तारी के बाद से फरार था, को मुंबई से गिरफ्तार किया गया. NIA ने इस गिरफ्तारी के लिए व्यापक तकनीकी और जमीनी प्रयास किए.

आतंकवादी गैंग का सदस्य है जतिंदर सिंह

NIA द्वारा की गई जांच में जतिंदर सिंह को लांडा द्वारा बनाए गए आतंकवादी गैंग का सदस्य और बठिंडा का सहायक के रूप में पहचाना गया है. लांडा, जो कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बाबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ है, विदेश में स्थित है. जांच से यह भी पता चला है कि जतिंदर सिंह पंजाब में लांडा और बठिंडा के ऑन-ग्राउंड ऑपरेटिव्स को हथियार सप्लाई कर रहा था. वह मध्य प्रदेश (MP) के आपूर्तिकर्ता बलजीत सिंह उर्फ़ राणा भाई से हथियार मंगवाता था, जिन्हें हाल ही में इस मामले में चार्जशीट किया गया है.

गिरफ्तारी से कमजोर होगा गैंगस्टर्स का नेटवर्क

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए ऑपरेशन्स से यह भी सामने आया कि जतिंदर सिंह ने मध्य प्रदेश से दस पिस्तौल मंगवाकर उन्हें लांडा और बठिंडा के ऑपरेटिव्स को पंजाब में वितरित किया. वह और अधिक हथियारों की तस्करी करने की योजना बना रहा था, लेकिन NIA के सतत खोज अभियानों ने उसे विफल कर दिया. जतिंदर की गिरफ्तारी NIA के लिए आतंकवाद-गैंगस्टर नेटवर्क को खत्म करने के प्रयासों में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, जिससे भारत की सरजमीं पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटकों की तस्करी और फंड जुटाने की कोशिशों को रोका जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: मकोका मामले में AAP के विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर 4 जनवरी को होगी सुनवाई

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.