क्रिसमस (Christmas Day 2024) का त्योहार अब बस दो दिन दूर है. हर साल 25 दिसंबर को दुनियाभर में इसे धूमधाम से मनाया जाता है. इन दिनों बाजारों में Christmas Vibes दिखाई देने लगी हैं. हर ओर रेड और व्हाइट थीम की सजावट हो रही है, और Jingle Bell Song की धुन लोगों के दिलों को खुश कर रही है.
आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये गाना क्रिसमस का प्रतीक कैसे बना? आइए इस गाने का इतिहास जानते हैं और साथ ही समझते हैं कि Christmas Carol का क्या महत्व है.
कैसे बना ‘Jingle Bell Song’ क्रिसमस का हिस्सा?
‘जिंगल बेल’ गाने का असली इतिहास जानकर आप हैरान हो सकते हैं. यह दरअसल एक Thanksgiving Song था, जिसे 1850 में म्यूजिक डायरेक्टर James Pierpont ने लिखा था. इसका ओरिजिनल नाम ‘One Horse Open Sleigh’ था.
पहली बार 1857 में यह गाना सार्वजनिक रूप से गाया गया और इसे लोगों ने खूब पसंद किया. हालांकि, इसमें क्रिसमस का जिक्र बिल्कुल नहीं था. इसके बावजूद, 1890 के बाद से यह गाना Christmas Celebration का हिस्सा बन गया.
धीरे-धीरे इसे क्रिसमस पार्टी में गाया जाने लगा. चूंकि गाने की धुन और भाव क्रिसमस की खुशी को जाहिर करने लगे थे, इसे ‘Jingle Bell’ नाम दिया गया.
क्यों रखा गया ‘Jingle Bell’ नाम?
सैंटा क्लॉज (Santa Claus) के हाथ में घंटी हमेशा उनकी मौजूदगी का प्रतीक मानी जाती है. इसी कारण इस गाने को ‘जिंगल बेल’ नाम दिया गया. इसके बाद से इस गाने के कई Versions बनाए गए और यह हर क्रिसमस के मौके पर एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया.
क्या है Christmas Carol का मतलब?
Christmas Carol क्रिसमस के थीम पर आधारित गीत होते हैं. इन्हें खासतौर पर क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान गाया जाता है. कैरोल का मतलब होता है – ‘नृत्य, खुशी और प्रशंसा का गीत’.
पहले यूरोप में Carols हर मौसम के लिए लिखे जाते थे, लेकिन अब यह सिर्फ क्रिसमस तक सीमित हो गए हैं. कैरोल्स क्रिसमस के त्योहार में एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गहराई जोड़ते हैं.
‘Jingle Bell’ और Christmas Carol का महत्व
आज क्रिसमस पर ‘जिंगल बेल’ के बिना त्योहार अधूरा लगता है. यह गाना केवल एक गीत नहीं, बल्कि त्योहार की खुशी और उत्साह का प्रतीक बन गया है. वहीं, Christmas Carols क्रिसमस को और भी खास बनाते हैं. इस बार जब आप क्रिसमस मनाएं, तो इन गानों की ऐतिहासिक कहानी को याद करें और त्योहार का आनंद लें. Merry Christmas 2024!
इसे भी पढ़ें- Kiss Side Effect: एक किस ने कैसे युवक को मौत के मुहाने पर ला दिया
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.