Nitin Desai Death
Nitin Desai Death: बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने आत्महत्या कर ली है. नितिन देसाई का शव एनडी स्टूडियो में लटका हुआ मिला. कर्ज के बोझ तले दबे नितिन ने कई फिल्मों के सेट बनाए हैं. नितिन पर लगभग 252 करोड़ रुपये का कर्ज था. जाने-माने कला निर्देशक नितिन ने हम दिल दे चुके सनम, देवदास, जोधा अकबर, लगान, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई और बाजीराव मस्तानी का सेट डिजाइन किया था. आर्ट डायरेक्टर के निधन के बाद ये सवाल उठ रहा है कि आखिर नितिन के साथ हुआ क्या?
इस बीच नितिन के बॉडीगार्ड ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस को दिए बयान में नितिन के गार्ड ने बताया कि बहुत देर तक कमरा बंद था. हमने दरबाजा खटखटाया. अंदर से कोई आवाज नहीं आई. जब हम दरबाजा तोड़कर अंदर गए तो देखा सर फंदे से लटक रहे थे. बाद में हमने पुलिस को सूचना दी. नितिन के बॉडीगार्ड ने बताया कि नितिन देसाई आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. अब सामने आ रहा है कि उन पर 252 करोड़ रुपये का लोन भी था. नितिन देसाई की कंपनी एनडी आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटड ने साल 2016 से 2018 तक 185 करोड़ रुपये का लोन लिया था. मगर वह इसे लौटा नहीं पा रहे थे.
नितिन पर था कर्ज
नितिन देसाई के बेहद करीबी दोस्त भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, ” “मैं अक्सर उनसे बात करता था और उन्हें सलाह देता था. मैंने उन्हें बताया था कि कैसे अमिताभ बच्चन ने भारी नुकसान का सामना किया था और फिर से कामयाबी हासिल की थी. हमने उनसे कहा कि हालत कितनी भी खराब क्यों न हो, वह नए सिरे से शुरुआत कर सकते हैं. उनकी मृत्यु के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मैंने उनसे परसों बात की थी.”
दिवालिया होने वाली थी नितिन की कंपनी
बता दें कि बीते 25 जुलाई को नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने एनडी स्टूडियो कंपनी को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया शुरू करने की एक याचिका को स्वीकार कर लिया था. NCLT के अनुसार, 31 मार्च, 2021 को कर्जदाताओं ने कंपनी के खाते को NPA घोषित कर दिया था. 30 जून 2022, तक कंपनी पर कुल 252.48 करोड़ रुपये का कर्ज था. कर्ज की वजह से नितिन काफी परेशान थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.