Bharat Express

गुजरात में PM Modi का जलवा ,वंदेभारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी तो एंबुलेंस को रास्ता देकर जीता लोगों को दिल

PM Modi

PM Modi

अहमदाबाद- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरान उन्होने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलन्यास किया. उन्होंने आज सुबह गांधीनगर से वंदे-भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और अहमदाबाद की यात्रा की. PM Modi ने  रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात जल्द ही ट्विन सिटी के मॉडल और मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी हब में बदल जाएगा.

काफिले  को रोककर एंबुलेंस को दिया रास्ता

गुजरात दौरे के दूसरे दिन अहमदाबाद जाते समय पीएम मोेदी के काफिले के पीछे एक एंबुलेंस जा रही थी. इसपर पीएम मोदी ने पीछे मुड़कर देखा और अपने ड्राइवर को इसे पास देने के लिए कहा. अपने काफिले को रोककर मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस को रास्ता देना का पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग पीएम मोदी के इस करुण भाव की जमकर तारीफ कर रहे हैं.


पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात दौैरे के दूसरे दिन अहमदाबाद की अपने रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जब भी वे बुनियादी ढांचे के बारे में सोचते हैं तो वे लागत की गणना करते हैं, जबकि  हमारी सरकार बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के साथ लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा देने के बारे में सोचती है. मेट्रो ट्रेन हो या वंदे भारत या बुलेट ट्रेन, यह सब वैश्विक व्यापार की मांग को देखते हुए योजनाबद्ध है.

इससे पहले गुरुवार को PM Modi ने गुजरात दौरे के पहले दिन सूरत में रोड शो के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया. उन्होंने सूरत में  2.7 किमी लंबा रोड शो किया और जनसभा को भी संबोधित किया था. बता दें गुजरात में  इसी साल के अंत में 15 वीं विधानसभा का चुनाव होना है. जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों नेे कमर कस ली है.गुजरात बीजेपी का गढ़ है. जहां उसके मुकाबले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है.

-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस

Also Read