34 वर्षीय अंजू वर्ष 2019 में फेसबुक के जरिए पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह (29 वर्ष) के संपर्क में आई थी.
Anju Nasrullah News: हिंदुस्तान में अपने पति और बच्चों को धोखा देकर पाकिस्तान भागी ‘अंजू’ नाम की महिला ने वहां खैबर पख्तूनख्वा में एक मुस्लिम पुरुष से निकाह कर लिया. वहां से उसने वीडियो कॉल पर कहा कि अब वो हिंदुस्तान नहीं लौटेगी. दूसरी ओर, यहां हिंदुस्तान में ‘अंजू’ के माता-पिता बदनामी झेल रह हैं और लोगों के ताने सुन-सुनकर परेशान हैं. बहुत-से लोगों का कहना है कि ‘अंजू’ ने गलत किया, एक तो वो बिना किसी को बताए पाकिस्तान चली गई और उसने अपने पहले पति से तलाक भी नहीं लिया था.
बहरहाल, कई फिल्म निर्माता अंजू पर फिल्म बनाने को इच्छुक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंजू के जीवन पर बनने वाली फ़िल्म के लिए ‘मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है’ टाइटल बुक करवा दिया गया है. ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ बनाने वाले प्रोड्यूसर अमित जानी ने सीमा और अंजू की लाइफ स्टोरी पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है. उनकी मानें तो पाकिस्तान की सीमा और हिंदुस्तान से भागी अंजू के जीवन पर बनने वाली फिल्म के लिए टाइटल भी रजिस्टर करवाया जा चुका है और जल्द ही थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया जाएगा.
नसरुल्लाह से किया निकाह, खूब बरसा ‘धन’
बता दें कि ‘अंजू’ जिस पाकिस्तानी शख्स की बीवी बनी है, उसका नाम नसरुल्लाह है, वह खैबर पख्तून्ख्वां के अपर दीर के गांव कुलशों का रहने वाला है. दोनों के बीच कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई थी. चैट करते-करते दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया. उसके बाद ‘अंजू’ ने तय किया कि वो उसी के साथ अपनी जिंदगी गुजारेगी, इसके लिए पहले उसने अपने लिए पासपोर्ट बनवाया, और फिर वीजा हासिल किया. इसके बाद अपनी कंपनी को छुट्टी अप्लाई करके कहा कि कहीं घूमने जा रही है. इसी तरह अपने पति को भी उसने ये भनक नहीं लगने दी कि किसी से अफेयर है और पाकिस्तान जा रही है.
खूब कर रही मस्ती, सोशल मीडिया पर छाई
जब ‘अंजू’ पाकिस्तान चली गई थी, तो वहां से वीडियो सामने आने पर सबको यह पता चला कि वो पाकिस्तान में है. इसके कुछ ही दिनों बाद उसने नसरुल्लाह से निकाह को मंजूरी दे दी. अब सोशल मीडिया पर आए रोज ‘अंजू’ की चर्चा होती है. उसकी कई वीडियो अब तक पाकिस्तान से आ चुकी हैं, जिनमें वह मस्ती करते दिखाई दे रही है. हालांकि, कई लोग ये कह रहे हैं कि ये खुशी चंद दिनों के लिए है. उसे बाद में पछतावा भी होगा.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.