कुल्लू दशहरा में भाग लेने वाले पहले प्रधानमंत्री
शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधान सभा चुनाव का बिगुल फूंकने के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंच चुके हैं. आज सुबह लुहणू के मैदान पर उनका हेलिकॉप्टर लैंड हुआ. पीएम मोदी के आगमन के लिए विशेष तैयारियां की गई थी. वो जैसे ही हेलिकॉप्टर से बाहर आए ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान आज विजयदशमी के मौके पर जय श्री राम के नारो से लुहणू मैदान गूंज उठा.
कुल्लू दशहरा में भाग लेने वाले पहले पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दशहरा में भाग लेने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. इससे पहले भारत का कोई भी प्रधानमंत्री कुल्लू के दशहरा के कार्यक्रमों में नहीं पहुंचा था. पीएम का यह हिमाचल दौरा चुनावी लिहाज से भी काफी महत्व रखता है. जहां वो प्रदेश की जनता को 3,650 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. इन परियोजनाओं में मुख्य रुप से 1,470 करोड़ रुपये के खर्च से बने AIIMS अस्पताल का उद्घाटन शामिल है.
डायग्नॉस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया
प्रधानमंत्री मोदी आज लुहणू कार्यक्रम स्थल में पहुंचने से पहले सी ब्लॉक में डायग्नॉस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने एम्स में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली.इस दौरान उनके साथ हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा औऱ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. एम्स का दौरा करने के बाद यहां से सीधे उनका हेलिकॉप्टर लुहणू मैदान के लिए रवाना हो गया. जहां पर वो विकास परियोजनाओं का उद्धाघटन और शिलन्यास करके प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी ने रखी थी AIIMS की आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में AIIMS (All India Institute of Medical Science) की आधारशिला रखी थी. इसके 5 साल बाद इसका उद्धाघटन होगा. यह प्रदेश की सबसे बड़ी विकास परियोजनाओं में से एक है. जिसे 1,470 करोड़ रूपये की लागत से तैयार किया गया है. इस दौरन वो बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला का उद्घाटन भी करेंग.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.