Bharat Express

यूपी में 4  कफ सीरप को लेकर अलर्ट : ड्रग इंस्पेक्टरों को दिये निर्देश- जहां भी ये सीरप मिलें, जब्त करें

यूपी में 4  कफ सीरप को लेकर अलर्ट : ड्रग इंस्पेक्टरों को दिये निर्देश- जहां भी ये सीरप मिलें, जब्त करें

यूपी में 4  कफ सीरप को लेकर अलर्ट

WHO Alert On Indian Cold and Cough Syrup:  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में बनने वाले 4 कफ और कोल्ड सीरप को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन सीरप से किडनी में जख्म भी हो सकते हैं.गौरतलब है कि अफ्रीकी देश गांबिया ने हाल ही में 64 बच्चों की मौत के बाद इन सीरप के सेवन पर सवाल उठाए थे,जिन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया.अब भारत सरकार इस मामले की जांच करवा रही है.

डब्ल्यूएचओ (WHO) के अनुसार चारों सिरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा सही नहीं पाई गई है. इनकी मात्रा गड़बड़ होने से पेट दर्द, पेशाब न होने, किडनी की समस्या, मानसिक स्थिति गड़बड़ाने सहित अन्य तरह की समस्याएं होती हैं. डब्ल्यूएचओ (WHO)  की ओर से असुरक्षित घोषित करने के बाद हरियाणा की कंपनी मेडेन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड के चार कफ सिरप को लेकर यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. ये चार सीरप हैं प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मकॉफ बेबी कफ सीरप और मैग्रीप एन कोल्ड.

एफएसडीए के उप आयुक्त एके जैन ने बताया कि ये चारों सिर्फ निर्यात के लिए हैं. यूपी में इनकी बिक्री नहीं होती है. फिर भी एहतियात के तौर पर सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को जांच के निर्देश दिए गए हैं. जहां भी ये सीरप मिलेंगे, उन्हें जब्त कर नमूनों की जांच कराई जाएगी. इस सीरप के मिलने पर दोहरी कार्रवाई की जाएगी. एक नमूने की रिपोर्ट के आधार पर और दूसरी बिना अनुमति प्रदेश में बिक्री करने के अपराध के लिए.

क्या है गड़बड़ी?

डब्ल्यूएचओ (WHO)   के अनुसार चारों सीरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा सही नहीं पाई गई है. इनकी मात्रा गड़बड़ होने से पेट दर्द, पेशाब न होने, किडनी की समस्या, मानसिक स्थिति गड़बड़ाने सहित अन्य तरह की समस्याएं होती हैं.

-भारत एक्सप्रेस

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read