Bharat Express

Lucknow: ICU वार्ड में प्रवेश करने से पहले मेयर के उतरवा दिए जूते, हॉस्पिटल के बाहर पहुंच गया बुलडोजर

मेयर सुषमा खर्कवाल जूते पहन कर ही ICU के अंदर जाने लगीं तो डाक्टर ने उनको रोका और आईसीयू के बाहर ही उनको जूता उतारने के लिए कहा.

मेयर सुषमा खर्कवाल (फोटो सोशल मीडिया)

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मेयर सुषमा खर्कवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, वह नगर निगम के एक मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल में देखने के लिए गई थीं. बताया जा रहा है कि, वह जूते पहनकर ICU वार्ड में प्रवेश करनें लगीं तो डॉक्टर ने उनसे जूते उतारकर बाहर ही रखने के लिए कहा. इस पर मेयर नाराज हो गईं और फिर नगर निगम ने बुलडोजर भेज दिया. वहीं जैसे अस्पताल के बाहर बुलडोजर गरजा तो हंगामा खड़ा हो गया और फिर आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया तो वहीं मेयर का आरोप है कि उनके साथ अस्पताल में बदसलूकी हुई थी.

ये मामला लखनऊ के बिजनौर इलाके में स्थित विनायक अस्पताल से सामने आया है. मेयर जिस अस्पताल में मरीज को देखने के लिए गई थीं वह आईसीयू में भर्ती था और अगर आईसीयू की गाइडलाइन देखें तो सभी अस्पतालों में नियम के अनुसार आईसीयू में किसी के भी जूता पहनकर जाने को लेकर प्रतिबंध है. ताकि किसी भी तरह की गंदगी से आईसीयू में भर्ती मरीज को बचाया जा सके और आईसीयू साफ-सुथरा रहे. इस वजह से जब मेयर सुषमा खर्कवाल जूता पहन कर ही ICU के अंदर जाने लगीं तो डाक्टर ने उनको रोका और आईसीयू के बाहर ही उनको जूता उतारने के लिए कहा और गाइडलाइन की जानकारी दी. इस पर वह नाराज हो गईं. बताया जा रहा है कि इसके बाद उन्होंने तत्काल नगर निगम का बुलडोजर बुला लिया और बुलडोजर ने पहुंचते ही अस्पताल के बाहर लगे बोर्ड को गिराना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- Nuh Accident: हरियाणा के नूंह में भीषण सड़क हादसा, रॉल्स रायस कार से टकराया डीजल टैंकर, दो लोगों की मौत, तीन घायल

इस पर अस्पताल के कर्मचारियों के साथ ही डाक्टर्स ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया और मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसै-तैसे लोगों को शांत कराया, इस पूरे मामले को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं और सोशल मीडिया से लेकर हर जगह मेयर की इस कार्रवाई की आलोचना भी का जा रही है. लोगों का कहना है कि मेयर ने जिस अस्पताल पर कार्रवाई के लिए बुलडोजर बुलवाया था. उसमें तमाम मरीजों का इलाज चल रहा था. उनके एक आदेश के बाद तमाम मरीजों की जान पर बन आई थी और तीमारदारों में हड़कम्प मच गया था. तो वहीं लोग मेयर की यह संवेदहीनता देखकर हैरान रह गए. तो वहीं मेयर ने इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से मना करते हुए सिर्फ इतना कहा कि, उनके साथ अस्पताल में बदसलूकी हुई है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read