बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह.
UP News: भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी के नेतृत्व में हुए उत्तर प्रदेश के बड़े बदलावों पर बात की. राजेश्वर सिंह ने कहा कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कारण, हम लोग गर्व से कहते हैं कि हम उत्तर प्रदेश में रहते हैं.”
डॉ. राजेश्वर सिंह UPdate के पॉडकास्ट पर ऐसा कह रहे थे. उन्होंने कहा कि एक समय में उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी चरम पर थी. लोग चाहते थे कि यहां अपराध न हों. भाजपा की सरकार आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को दुरुस्त किया. हम मानते हैं कि सबसे पहले शांति होनी चाहिए. और, ये यहां (उत्तर प्रदेश में) हुआ.
“श्रद्धेय @myogiadityanath जी के कारण,
हम लोग गर्व से कहते हैं कि हम उत्तर प्रदेश में रहते हैं …”https://t.co/YWtzO98MWBFull Podcast Coming soon on:https://t.co/r2GnYpJw54 pic.twitter.com/mqOhsnK6U8
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) November 6, 2024
डॉ. सिंह बोले, “हमारी सरकार में 62000 से ज्यादा अपराधी गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजे गए. उनकी 2000 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां जप्त हुई. 62000 एकड़ जमीन माफियाओं से मुक्त कराई गई. 200 से ज्यादा शातिर अपराधी सीएम योगी के नेतृत्व में मुठभेड़ों में मारे गए. इसलिए, यहां शांति है.”
उन्होंने कहा, “आज उत्तर प्रदेश में अच्छा वातावरण है. अब आप बिजनेस कीजिए, पढ़ाई कीजिए शिक्षा में आप आगे बढिए और निर्भीक होकर कोई भी कार्य कीजिए. ये माहौल, उत्तर प्रदेश को योगी आदित्यनाथ ने दिया.
यह भी पढ़िए: डॉ. राजेश्वर सिंह की CM योगी से मुलाकात, सरोजिनी नगर में जलभराव की समस्या से निपटने और विकास के मुद्दों पर चर्चा
डॉ. राजेश्वर सिंह की विरासत उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी के रूप में उनके कार्यकाल से लेकर सरोजनीनगर, लखनऊ के विधायक के रूप में उनके प्रभावशाली कार्यकाल तक फैली हुई है. अपराधों के खिलाफ अपने सफल अभियानों और पुलिसिंग में नवाचारों के लिए जाने जाने वाले डॉ. सिंह को उनकी उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति के वीरता पदक से सम्मानित किया गया था. अब, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में एक समर्पित लोक सेवक के रूप में, डॉ. सिंह सार्वजनिक पहलों और विकास प्रयासों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की सेवा और उत्थान करना जारी रखे हुए हैं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.